प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, पटना
बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA (एनडीए) की संयुक्त बैठक हुई। उसमें नीतीश कुमार NDA विधायक दल के नेता चुने गए। उसके बाद उन्होंने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उनका शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को होगा।
वहीं, केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि NDA विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुना गया है।
श्री पासवान ने कहा कि जिस तरीके से बिहार की जनता ने NDA पर विश्वास जताते हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत देने का काम किया है। ऐसे में हम सब पर बड़ी जिम्मेदारी है कि जनता के इस विश्वास पर हम खरे उतरे। कल शपथ के बाद जो वादे हमने किए हैं वो जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे।
विधानसभा में एनडीए की संयुक्त बैठक संपन्न होने पर अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर जीतकर आईं मैथिली ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है। यह बिहार और हम सब बिहारवासियों के लिए खुशी का दिन है।


if you have any doubt,pl let me know