प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, हैदराबाद
भारतीय क्रिकेट टीम यानी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार में जल्द ही नई भूमिका मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्व सांसद और अपने दौर के बेहतरीन क्रिकेटर रहे मोहम्मद अजरुद्दीन को राज्यपाल कोटे से एमएलसी (MLC) बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रोफेसर कोडंडाराम रेड्डी को भी राज्यपाल कोटे से एमएलसी नॉमिनेट करने का भी निर्णय लिया है।
शनिवार शाम रेवंत रेड्डी कैबिनेट की बैठक के बाद दोनों नेताओं के नाम पर मुहर लगाई गई है। मोहम्मद अजरुद्दीन ने राज्य की राजधानी हैदराबाद की जुबली हिल्स में होने वाले उपचुनाव में टिकट की दावेदारी की थी। राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए उन्हें विधान परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया है।
बताया यहां तक जा रहा है कि अजहरुद्दीन को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अपने मंत्रिमंडल में मंत्री भी बना सकते हैं। इसके लिए अभी से मंथन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही तेलंगाना सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा होने लगी है।
मुख्यमंत्री से लेकर आलाकमान तक पहुंच
कांग्रेस पार्टी का दक्षिण भारत के राज्यों में बेहतर प्रदर्शन रहा है। कांग्रेस आलाकमान का भी खास फोकस भी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक से आते हैं, जहां कांग्रेस की सरकार है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भी खास फोकस है। वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से लेकर कांग्रेस आलाकमान तक से अच्छे संबंध हैं। इसका उन्हें फायदा मिलता दिख रहा है।


if you have any doubt,pl let me know