प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज
प्रेम के मोह पाश में बंधे प्रेमी प्रेमिका किसी हद तक जा सकते हैं। अपनी बात मनमाने के लिए कोई भी बखेड़ा खड़ा कर सकते हैं। जिले के गंगानगर जोन के सोरांव थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने अपने परिवार वालों और प्रेमी के घरवालों से अपनी बात मनमाने के लिए गजब का कारनामा कर दिखाया। इसको लेकर पुलिस हलकान रही। वहीं, क्षेत्रीय जनता की भीड़ दिनभर जुटी रही। उसकी मान मनौव्वल करती रही।
प्रयागराज के गंगानगर जोन के सोरांव थाना क्षेत्र की एक युवती अपने प्रेमी से शादी करने के लिए
हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गई। युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करने का दबाव अपने व उसके परिवार वालों पर डाल रही थी। युवती के हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ने की बात पूरे इलाके में फ़ैल गई। उसके बाद वहां भीड़ जुट गई। परिवार के लोग मनाते रहे, लेकिन वह उतरने को तैयार न हुई। इस पर पुलिस को सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाकर बुझाकर नीचे उतारा। उसके बाद युवती को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


if you have any doubt,pl let me know