आज का राशिफल
दिनांक :30 जनवरी 2026, दिन : शुक्रवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज अपने क्रोध और जलन पर काबू रखने की जरूरत है। वरना आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। जल्दबाजी से काम करने से नुकसान की आशंका है। यह समय संतान के लिए भी हितकारी नहीं है।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज कोई भी ऐसे कार्य न करें जो आपको बोझ मालूम पड़े।साथ ही आज आपका किसी के साथ अनावश्यक विवाद हो सकता है। आप अपने किसी नजदीकी सहयोगी के कारण परेशानी में पड़ सकते है, इसका ध्यान रखें।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिसकी वजह से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। कुछ लोग धार्मिक चर्चा में अपना समय व्यतीत करेंगे।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आप अपने परिचितों के साथ लेन-देन में सावधानी बरतें वरना बाद में आपको संबंधों में गिरावट देखने को मिल सकती है। आज धन खर्च के योग है। आपका मकान और वाहन पर खर्च होने का योग बन रहा है।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
शिक्षा, प्रतियोगिता और संतान की ओर से संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही आपको समाज में मान सम्मान और करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे। परिवार में किसी के प्रति अकारण क्रोध आ सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
दैनिक मामलों में बेवजह की बहस, सहयोगियों के साथ विवादों और झगड़े को जन्म दे सकती है। ध्यान रहे जो लोग समय के साथ चलते हैं, उन्हे समस्या उलझाती नहीं है।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
महत्वाकांक्षा या काम पर दिशा की कमी महसूस कर सकते हैं।आज आपको अपना ध्यान अधिक फोकस करने की आवश्यकता है। अपनी बुरी आदतों पर थोड़ा काबू रखें।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज किसी विशेष कार्य की चिंता रहने वाली है। साथ ही आज कोशिश करें कि आप किसी के भी साथ व्यर्थ की प्रतिस्पर्धा न करें। अजनबियों से सावधान रहें। व्यापार में नुकसान हो सकता है।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know