Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन

आज का राशिफल


दिनांक :30 जनवरी 2026, दिन : शुक्रवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


घर परिवार में आज हर्षोल्लास का वातावरण रहने वाला है।जिससे आज आप काफी प्रसन्न महसूस करेंगे। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को और अधिक रोचक बनाएंगे। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


आज अपने क्रोध और जलन पर काबू रखने की जरूरत है। वरना आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। जल्दबाजी से काम करने से नुकसान की आशंका है। यह समय संतान के लिए भी हितकारी नहीं है।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


आज कोई भी ऐसे कार्य न करें जो आपको बोझ मालूम पड़े।साथ ही आज आपका किसी के साथ अनावश्यक विवाद हो सकता है। आप अपने किसी नजदीकी सहयोगी के कारण परेशानी में पड़ सकते है, इसका ध्यान रखें।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


आज यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिसकी वजह से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। कुछ लोग धार्मिक चर्चा में अपना समय व्यतीत करेंगे।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


आप अपने परिचितों के साथ लेन-देन में सावधानी बरतें वरना बाद में आपको संबंधों में गिरावट देखने को मिल सकती है। आज धन खर्च के योग है।  आपका मकान और वाहन पर खर्च होने का योग बन रहा है।


कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


नौकरीपेशा और व्यापारिक लोगों को लेनदेन पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन शानदार रहेगा। कार्य स्थल में साथियों के सहयोग से बिगड़े काम बनेंगे।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


शिक्षा, प्रतियोगिता और संतान की ओर से संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही आपको समाज में मान सम्मान और करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे। परिवार में किसी के प्रति अकारण क्रोध आ सकता है।


वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


दैनिक मामलों में बेवजह की बहस, सहयोगियों के साथ विवादों और झगड़े को जन्म दे सकती है। ध्यान रहे जो लोग समय के साथ चलते हैं, उन्हे समस्या उलझाती नहीं है।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


महत्वाकांक्षा या काम पर दिशा की कमी महसूस कर सकते हैं।आज आपको अपना ध्यान अधिक फोकस करने की आवश्यकता है। अपनी बुरी आदतों पर थोड़ा काबू रखें।


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


आज कई तरह की समस्याओं या मतभेदों से आमना सामना हो सकता है, जिसके कारण आप असहज महसूस करेंगे।अनावश्यक वाद-विवाद से बचें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


आज का दिन थोड़ा व्यस्त और खुशहाल दोनों ही रहने वाला है।आज आपके सामने कुछ नए अवसर आ सकते हैं। साथ ही आज आपके द्वारा की गई यात्राएं आपको वांछित परिणाम दिलाएंगी। आकस्मिक लाभ के अवसर मिल सकते हैं।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


आज किसी विशेष कार्य की चिंता रहने वाली है। साथ ही आज कोशिश करें कि आप किसी के भी साथ व्यर्थ की प्रतिस्पर्धा न करें। अजनबियों से सावधान रहें। व्यापार में नुकसान हो सकता है।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments