लखनऊ में CBI का बड़ा एक्शन! उत्तर रेलवे के असिस्टेंट डिवीजनल फाइनेंस एडवाइजर (ADFM) और एकाउंट्स असिस्टेंट रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर। CBI Arrests Lucknow Railway ADFM and Accounts Assistant for Taking Bribe.
भ्रष्टाचार पर प्रहार : लखनऊ में रेलवे के दो अधिकारियों को CBI ने रंगे हाथों पकड़ाप्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर रेलवे (NR) लखनऊ मंडल के असिस्टेंट डिवीजनल फाइनेंस एडवाइजर (ADFM) और एक एकाउंट्स असिस्टेंट (AA) को CBI की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की गई है। अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक बिल पास करने या विभागीय कार्य के बदले रिश्वत की मांग की थी। जाल बिछाकर CBI ने दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा है। फिलहाल CBI की टीम उनके कार्यालय और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
#CBI Trap Lucknow, #Northern Railway Bribe Case, #ADFM Arrested, #Lucknow Railway News, #CBI Raid Lucknow.

0 Comments
if you have any doubt,pl let me know