Shri Banke Bihari Temple में भक्तों की लंबी कतारें, 5 जनवरी तक न आने की अपील

Shri Banke Bihari Temple: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बुधवार को आराध्य के दर्शन के लिए सुबह से ही कोहरे के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

वृंदावन के श्रीबांके बिहार मंदिर में दर्शन करने के लिए सुबह से उमड़ रही भीड़।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वृंदावन 

मंदिर के चौक से लेकर प्रवेश मार्गों तक बुधवार सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही। मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि पांच जनवरी 2026 तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना है, इसलिए श्रद्धालुओं से भीड़ में आने से परहेज करने की अपील की है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है।

बुधवार को सुबह से ही ठिठुरती सर्दी के बीच भी श्रीबांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। भीड़ के दबाव और धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसे देखते हुए श्रीबांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने एक एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने श्रद्धालुओं से 5 जनवरी तक नव वर्ष पर आने वालों से कहा है कि वे भीड़ में न आएं।

उन्होंने कहा कि इन दिनों में अधिक संख्या में श्रद्धालु आएंगे। आवश्यकता न होने पर उन्हें इन दिनों में मंदिर आने से बचना चाहिए। मंदिर प्रबंधन ने आने वाले श्रद्धालुओं से कहा है कि वे नगर में आने से पहले भीड़ की जानकारी ले कर ही आएं।

अपने साथ कीमती सामान नहीं लाएं। मंदिर और उसके आसपास के अनाउंसमेंट को ध्यान से सुनें। मंदिर जूते-चप्पल पहनकर न आएं और भीड़ में सक्रिय जेबकतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहें। श्रद्धालु और उनके साथी अपनी जेब में घर का पता और मोबाइल नंबर लिखी पर्ची रखें। बीमार श्रद्धालु भीड़ में न आएं।


मुख्य बिंदु 

समय सीमा : 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भारी भीड़ की संभावना।

अपील : अत्यधिक भीड़ के कारण दर्शन के लिए अभी न आने का सुझाव।

सुरक्षा : कीमती सामान न लाएं, जेबकतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहें।

सावधानी : बच्चे और बुजुर्ग अपनी जेब में पता और फोन नंबर वाली पर्ची जरूर रखें।

स्वास्थ्य : बीमार और बुजुर्ग श्रद्धालु भीड़ वाले समय में आने से बचें।


मंदिर जाने से पहले ध्यान रखें:

  • भीड़ की स्थिति का पता लगाकर ही शहर में प्रवेश करें।
  • जूते-चप्पल गाड़ी में या ठहरने के स्थान पर ही छोड़कर आएं।
  • अनाउंसमेंट को ध्यान से सुनें।
  • पानी की बोतल साथ रखें क्योंकि गलियों में आपूर्ति बाधित हो सकती है।


"नव वर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। मंदिर की गलियों में भीड़ होने की वजह से पानी की बोतल की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के कारण परेशानियां हो रही हैं। ऐसे में उन्होंने श्रद्धालुओं से नगर में न आने की अपील की है।"

आशीष गोस्वामी, सेवायत

श्रीबांके बिहारी मंदिर, वृंदावन 

Post a Comment

0 Comments