एनएडीटी–सीआईआई की ओर से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर पर्पल फेयर का आयोजन
![]() |
| पर्पल फेयर में संबोधित करते राज्य मंत्री असीम अरुण। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (IDPD) के अवसर पर “पर्पल फेयर” का आयोजन एनएडीटी, रीजनल कैंपस, लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण शामिल हुए।
![]() |
| दिव्यांग बच्चों के साथ मंत्री व अतिथि गण। |
राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि पर्पल फेयर में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) और युवा स्वयंसेवकों को दिव्यांग समावेशन के लिए एकजुट होते देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं। ऐसी साझेदारियाँ सामाजिक कल्याण के वास्तविक स्वरूप को दर्शाती हैं, जहाँ सरकार, संस्थान और समाज मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी पीछे न छूटे।
उन्होंने कहा कि यह फेयर हम सभी को एक मंच पर लाता है, हमें एक-दूसरे की चुनौतियों को समझने का अवसर देता है और सहानुभूति व सहयोग के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने इस सार्थक और प्रभावी पहल के लिए एनएडीटी और CII को बधाई भी दी।
उद्घाटन सत्र के प्रमुख वक्ताओं में एनएडीटी के अतिरिक्त महानिदेशक नील जैन, यूपी व्हीलचेयर क्रिकेट बोर्ड के सचिव विजय सिंह बिष्ट, आयकर एनएडीटी की संयुक्त निदेशक अन्विक्षा शर्मा और CII उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं अवध रेल इन्फ्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभिषेक सर्राफ रहे। इस दौरान एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहाँ दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई विविध हस्तनिर्मित वस्तुओं, कलाकृतियों और नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।
पर्पल फेयर के दौरान विभिन्न एनजीओ के दिव्यांग बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी का मन मोह लिया, जो समावेशन, प्रतिभा और सशक्तीकरण का सशक्त संदेश देता है। आशायें, दृष्टि सामाजिक संस्थान, समृद्धि संस्थान, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, आरएसवीआई, जीवन ज्योति सामाजिक संस्थान, आई सपोर्ट फाउंडेशन सहित कई संगठनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मेले में बड़ी संख्या में आगंतुकों ने भाग लिया और प्रदर्शित प्रतिभा व रचनात्मकता की खुलकर सराहना की।





if you have any doubt,pl let me know