Proud of Kanpur : IMA के डॉ. विकास मिश्रा को अहमदाबाद में मिला 'राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ सचिव' का सम्मान

अहमदाबाद में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पुरस्कार ग्रहण करते कानपुर आईएमए के सचिव डॉ विकास मिश्रा।

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ डॉ. विकास मिश्रा।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

अहमदाबाद में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के ऐतिहासिक 100वें ऑल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस (NATCON 2025) में कानपुर के वरिष्ठ चिकित्सक और आईएमए कानपुर शाखा के पूर्व सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहराया है। देशभर की 1800 शाखाओं के बीच कड़े मूल्यांकन के बाद डॉ. मिश्रा को वर्ष 2024-2025 के लिए "सर्वश्रेष्ठ सचिव" (Best Adjudged Secretary of a Local Branch) के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है। 

 

डॉ विकास मिश्रा को मिला सम्मान पत्र।

डॉ विकास मिश्रा को मिला स्मृति चिह्न।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में मिला सम्मान  

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशाली की अध्यक्षता में आयोजित गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहे। डॉ. मिश्रा को यह सम्मान (IMA National President Appreciation Award) उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, संगठनात्मक कौशल और चिकित्सा समुदाय के प्रति समर्पित सेवाओं के लिए दिया गया है।  

समारोह में डॉ विकास मिश्रा।


इस समारोह के मंच पर चिकित्सा जगत की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. केतन देसाई मुख्य संरक्षक, IMA एवं पूर्व अध्यक्ष, वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन,  डॉ. अनिल नायक निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष, IMA, डॉ. सरबरी दत्ता महासचिव, IMA मुख्यालय, डॉ. शरद अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक, IMA उत्तर प्रदेश और  डॉ. आर. वी. अशोकन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख रहे।

दिवंगत पिता को समर्पित किया पुरस्कार  

अपनी उपलब्धि पर डॉ. विकास मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान उनका व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरी आईएमए कानपुर टीम की जीत है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय आईएमए कानपुर की पूर्व अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी और सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को दिया। उन्होंने भावुक होते हुए अपना यह पुरस्कार अपने दिवंगत पिता कृष्ण चंद्र मिश्रा को समर्पित किया।  

यह सम्मान मुझे भविष्य में और अधिक निष्ठा, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ समाज एवं चिकित्सा जगत की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।

डॉ. विकास मिश्रा, पूर्व सचिव आईएमए, वर्ष 2024-2025।


कानपुर के चिकित्सकों में हर्ष 

पूर्व आईएमए सचिव डॉ. विकास मिश्रा की उपलब्धि ने न केवल कानपुर, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर आईएमए कानपुर के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, सचिव डॉ. शालिनी मोहन और वित्त सचिव डॉ. विशाल सिंह सहित पूरी कार्यकारिणी ने बधाई दी है। कहा, डॉ. मिश्रा के कार्यकाल ने संगठन के लिए नया मानक स्थापित किया है।  

Post a Comment

0 Comments