Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा शनिवार का दिन

0

आज का राशिफल


दिनांक :23 नवंबर 2025, दिन : शनिवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


आज आपका मन काम को तेजी से पूरा करने की इच्छा रखेगा। कई दिनों से रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे। किसी मित्र या सहकर्मी का सहयोग मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, पर खर्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।

क्या करें

सुबह हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। यह दिनभर ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाएगा।

वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


आज निर्णय लेने में थोड़ी सावधानी रखें। कोई भी बड़ा वित्तीय निर्णय सोच-समझकर करें। घर का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा और परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी।

क्या करें

माता लक्ष्मी को सफेद फूल चढ़ाएँ और दीपक जलाएँ। इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।


मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


आपकी संचार क्षमता आज बेहद मजबूत रहेगी। किसी महत्वपूर्ण बातचीत या मीटिंग में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा वालों को अच्छा लाभ मिलेगा। यात्रा का योग भी बनता है।

क्या करें

तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएँ और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती है, लेकिन आप उन्हें सहजता से निभाएँगे। किसी करीबी से मनमुटाव दूर होगा। धन से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

क्या करें

गौ माता को रोटी और गुड़ खिलाएँ। इससे घर में सुख और शांति बनी रहेगी।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


आज भाग्य आपका साथ देगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। किसी नए अवसर का लाभ मिलेगा। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन में मिठास रहेगी।

क्या करें

तांबे के पात्र में जल लेकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।


कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


काम में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं लेकिन आपकी मेहनत रंग लाएगी। परिवार में किसी से पुरानी चर्चा हो सकती है जिसे शांतिपूर्वक हल करने की कोशिश करें।

क्या करें

गणेश जी को दूर्वा और मोदक चढ़ाएँ। यह बाधाओं को दूर करेगा।


तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


आज का दिन संतुलित रहेगा। किसी पुराने मित्र से बातचीत होने से मन हल्का होगा। व्यवसाय में लाभ के अवसर बनेंगे। परिवार के सदस्यों से सहयोग मिलेगा।

क्या करें

किसी जरूरतमंद को भोजन दान करें।

वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


आज आपके प्रयास सफल होंगे। करियर में उन्नति और आर्थिक वृद्धि के संकेत हैं। घर में समारोह या हंसी-खुशी का माहौल रहेगा।

क्या करें

शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाकर “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यात्रा, शिक्षा या नए काम की शुरुआत के लिए शुभ दिन है। मानसिक रूप से हल्कापन महसूस होगा।

क्या करें

पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और एक परिक्रमा करें।


मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


आज काम में जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं, लेकिन आप दक्षता से सब संभाल लेंगे। आर्थिक मामलों में स्थिरता बनी रहेगी। परिवार में किसी शुभ कार्य की चर्चा हो सकती है।

क्या करें

शनिदेव को तिल का तेल चढ़ाएँ।



कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


नए अवसर सामने आएंगे। आपकी मेहनत और बुद्धिमानी से लाभ होगा। सामाजिक दायरा बढ़ सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

क्या करें

मंदिर में घी का दीपक जलाएँ और भगवान को पुष्प अर्पित करें।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


मन में शांति और प्रसन्नता रहेगी। घर में शुभ समाचार मिल सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा और रुका हुआ कार्य भी बन सकता है।

क्या करें

भगवान विष्णु को तुलसी दल और पीला पुष्प अर्पित करें।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top