उत्तराखंडी महोत्सव से गुलजार होगी शाम-ए-अवध

0
-उत्तराखंड महोत्सव का 10 दिवसीय होगा भव्य आयोजन 

-गोमती तट पर 7 को वार ऑफ बैंड्स व आठ को होगा डांडिया 

 
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


उत्तराखंड महापरिषद के तत्वावधान में उत्तराखंड महोत्सव यानी उत्तराखंड स्थापना दिवस की हीरक जयंती के अवसर पर 9 से 18 नवंबर तक 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, बीरबल साहनी मार्ग पर किया जाएगा। इससे पहले 7 नवम्बर को वार ऑफ बैंड्स और 8 को उत्तराखंडी गानों पर डांडिया से शाम-ए-अवध गुलजार होगी।


उत्तराखंड महापरिषद के सचिव राजेश बिष्ट ने बताया कि लखनऊ में पहली बार हो रहे इस वार ऑफ बैंड्स इवेंट्स में 25 में से 6 बैंड्स को 7 तारीख की प्रस्तुति देने के लिए सिलेक्ट किया गया है। इन बैंड्स में आपस में जबरदस्त कंपटीशन होगा, जिससे दर्शकगण मंत्र मुग्ध होंगे। विजेता बैंड को  विनर  ट्रॉफी के साथ-साथ 25000  रुपये का इनाम, 4 दिन का उत्तराखंड टूर, महोत्सव के दौरान बैंड का प्रचार तथा बैंड का एक गाना स्वरांजली स्टूडियो द्वारा कंपोज किया जाएगा । वहीं, उपविजेता बैंड को रनर अप  ट्रॉफी तथा महोत्सव के दौरान उसका भी प्रचार किया जाएगा ।


सचिव राजेश बिष्ट  वार ऑफ बैंड्स के इवेंट के अलावा एक शाम डांडिया की भी सजाई गई है। उत्तराखंडी गानों में डांडिया का धमाल होगा। इसमें हमारे उत्तराखंड, लखनऊ के तमाम कलाकार तथा अन्य लोग सज धज के साथ डांडिया बिटस लेकर अपनी प्रस्तुतियां देकर गोमती तक को गुंजायमान करेंगे।


गोमती तट पर सजेंगे खाने व कपड़ों के स्टा


गोमती तट पर  स्टालों से विभिन्न प्रकार के लजीज खाने, कपड़े, ऊनी वस्त्र, उत्तराखंड के बाल मिठाई, दालें, गड़ेरी, मूली, ड्राई फ्रूट्स, ज्वैलरी आदि से सजने लगेगा। उत्तराखंड महोत्सव लखनऊ में भव्य रूप लेता जा रहा है, यह लखनऊ महोत्सव के बाद का लखनऊ की जमीं पर लगने वाला भव्य कार्यक्रम है जिसे सजाने में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top