-दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए सॉल्यूशन जागरूकता कार्यक्रम का पवन सिंह ने किया शुभारंभ
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ
जयति भारतम तथा इनेबल इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से संचालित प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो दिवसीय दृष्टि दिव्यांगजन के लिए सॉल्यूशन वीक कार्यक्रम जयति भारतम परिसर, जानकीपुरम स्थित बालाजी लॉन में आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने किया।
मुख्य अतिथि श्री चौहान ने जागरुकता कार्यक्रम 'सॉल्यूशन वीक' को समावेशी भविष्य के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया और कहा जब स्टेकहोल्डर, छात्र और सहयोगी एक साथ आते हैं, तो हम ऐसी बाधाओं को दूर कर सकते हैं जो पहले दुर्गम लगती थीं।
वहीं, जयति भारतम् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रेनू अग्निहोत्री ने बताया कि सॉल्यूशन वीक का उद्देश्य सभी हितधारकों को एकजुट करना तथा शिक्षाविद, नीति निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी सामुदायिक सहयोगियों को एक मंच पर लाना है।
कार्यक्रम में प्रदेश के दिव्यांगजनों के साथ उनके अभिभावक , अभिलाषा अग्निहोत्री (समन्वयक), रंजना अग्निहोत्री, इनेबल इंडिया के मि. समीर के साथ विशेष शिक्षक मुकेश कुमार, प्रभाकर सिंह, सुधीर, शिवांक, सुश्री आरती, सह-मीडिया प्रभारी वास्को आदि उपस्थित रहे।
शुक्रवार को भी प्रदर्शनी
मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी 7 नवंबर को 11 से 4 बजे के बीच खुली रहेगी।


if you have any doubt,pl let me know