प्रारब्ध न्यूज डेस्क,
झारखंड राज्य के धनबाद क्षेत्र के
गैंगस्टर फहीम खान पर ही गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ फ़िल्म बनाई गई थी। इसका किरदार फैजल खान‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ फ़िल्म का ही असली किरदार गैंगस्टर फहीम खान एक बार फिर से चर्चा में है। यह वही फहीम खान, जो वासेपुर गैंगवार का कभी कुख्यात चेहरा रहा है। इस समय वह झारखंड की घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा है । उसके बाद उसे झारखंड राज्य के जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसे इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल परिसर में अतिरिक्त बल की तैनाती की है।
कुख्यात गैंगस्टर है फहीम खान
फहीम खान का नाम झारखंड के धनबाद के वासेपुर गैंगवार में खूनी संघर्ष और अपराध की दुनिया में काफी कुख्यात रहा है। माना जाता है कि मशहूर फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” का अहम किरदार फैजल खान उसी से प्रेरित था। उसके अस्वस्थ होने के बाद वह फिर से चर्चा में आ गया है।


if you have any doubt,pl let me know