प्रदेश में भीषण सर्दी और शीतलहर का कहर जारी है। हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है, ऊपर से सूर्य देवता के दर्शन दुर्लभ हैं। खराब मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने सूर्यपाल गंगवार ने जिले के नर्सरी, कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के सरकारी स्कूलों से लेकर पब्लिक स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक का समय बदलने का निर्देश दिया है। इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी। इस दौरान यूनिफॉर्म की बाध्यता भी नहीं रहेगी। छात्र-छात्राएं अपनी सुविधा अनुसार कपड़े पहन कर आएंगे।
संभव हो तो आनलाइन कक्षाएं करें संचालित
जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर संभव हो तो अपने-अपने स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करें। ताकि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न होने पाएं। डीएम ने आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
if you have any doubt,pl let me know