- काग्स व कानपुर आइसोपार्ब सोसाइटी की ओर से गर्भवती के टीकाकरण पर गोष्ठी
गर्भ के दौरान जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए पारंपरिक वैक्सीन में बदलाव किया गया है। अब गर्भवती के लिए टीडैप और फ्लू वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया गया है। यह गर्भवती व उसके गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा के लिए जरूरी है। यह जानकारी शनिवार को स्वरूप नगर स्थित होटल में कानपुर आब्स एवं गायनोकोलाजी सोसाइटी एवं कानपुर आइसोपार्ब सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में गर्भवती के टीकाकरण पर आयोजित वैज्ञानिक गोष्ठी में वाराणसी से आईं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रितु खन्ना ने दी।
शहर की प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. विनीता अवस्थी ने लुटियल फेज डिफेक्ट पर चर्चा की, उन्होंने कहा कि इसकी वजह से बच्चे नहीं होते हैं। इस गाेष्ठी के आयोजन में कानपुर आइसोपार्ब सोसाइटी की अध्यक्ष डा. नीलम मिश्रा एवं सचिव डा. किरन सिन्हा का अहम योगदान रहा। इसका संचालन डा. शैली अग्रवाल और धन्यवाद डा. प्रतिमा वर्मा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मीरा अग्निहोत्री, डा. किरन पांडेय, डा. रीता मित्तल, डा. नीना गुप्ता, डा. रेनू टंडन, डा. रिचा भल्ला, डा. स्वाति गुप्ता, डा. रीना मट्टू, डा. मनीषा अग्रवाल एवं डा. कंचन शर्मा मौजूद रहीं।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know