प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, हापुड़
पिलखुआ में नेशनल हाईवे मसौदा कट के पास स्थित पन्नी गलाने वाली फैक्ट्री में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि पिलखुआ, गाजियाबाद और हापुड़ की करीब 6 दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गाजियाबाद के फूलगढ़ी निवासी, समरपाल सिंह की मसौदा कट के निकट पन्नी गलाकर दाना बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में हादसे के समय वीरपाल और लक्ष्मी काम कर रहे थे, अचानक फैक्ट्री में लगे बिजली के तारों में चिंगारी निकलने लगी और देखते-देखते आग में बदल गई। आग ने कुछ ही समय में पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल को सूचना दी। पिलखुवा की दमकल गाड़ी मौके पर तत्काल पहुंची। आग के कारण उठे धुएं से आसपास का वातावरण दूषित हो गया। दुर्गंध और धुएं के कारण लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know