Sant Ravidas jayanti : पीएम ने ट्वीट कीं संत रविदास स्थली आगमन की यादें

 

संत रविदास जयंती पर जन्म स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की यादें। सौ: ट्विटर


प्रारब्ध न्यूज डेस्क, लखनऊ


संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर आगमन से जुड़ी यादों को ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। वर्ष 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने यह तय कर लिया था कि इस तीर्थ स्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसमें उन्होंने संत रविदास के दर्शन पूजन की तस्वीरें भी टैग की हैं।




दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मुझे बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमने अपनी सरकार के हर कदम और हर योजना में पूज्य श्री गुरु रविदास जी की भावना को समाहित किया है। यही नहीं, काशी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है।




अपने ट्वीट में उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह नौ बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।

Post a Comment

0 Comments