RRB NTPC, Group D Exam : रेल मंत्रालय ने परीक्षार्थियों के विरोध के बाद एनटीपीसी और लेवल परीक्षाएं की स्थगित, जांच कमेटी गठित

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) और लेवल परीक्षाओं के रिजल्ट के विरोध में परीक्षार्थियों के उग्र आंदोलन और विरोध को देखते हुए रेल मंत्रालय ने दोनों परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय किया है। रेल मंत्रालय ने परीक्षार्थियों की शिकायतों की सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित की है। जो इस प्रकरण की सुनवाई करने के उपरांत मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट देगी।



परीक्षार्थियों के लगातार चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित कर दीं हैं। उनकी शिकायतों की सुनवाई के लिए एक कमेटी भी बनाई है। यह कमेटी परीक्षार्थियों की आपत्तियाें की सुनवाई करेगी। उस पर मंथन करने के बाद अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी।


रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एनटीपीसी और लेवल परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। शिकायतों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। प्रत्येक आरआरबी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सफल और असफल परीक्षार्थियों की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। उसके आधार पर ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी।



इससे पहले बिहार और उत्तर प्रदेश में दोनों भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल किया था। रेलवे स्टेशनों पर हंगामा और तोड़फोड़ भी हुई थी। सड़कों पर जाम लगा दिया गया था। ट्रेन में भी आग लगाई गई है।


साथ ही सोशल मीडिया पर भी अभ्यर्थियों ने एनटीपीसी रिजल्ट और ग्रुप डी भर्ती में सीबीटी-2 लेने के फैसले के खिलाफ आंदोलन चला रखा है। रेल मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करके लगातार ट्विटर पर हैश टैग# no_ cbt_ 2_in_group_d,#GroupD, #RRBNTPC_REVISE_RESULTDO, #RRBNTPC के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं।



रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ अभ्यर्थी पिछले तीन दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। ये विरोध तब और बढ़ गया जब रेलवे ने सोमवार को ग्रुप डी भर्ती में सीबीटी दो चरणों में लेने की घोषणा की थी।


कमेटी शिकायतों को सुनने के बाद इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी। उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा। लेवल-1 परीक्षा के परिणाम पर रोक लगाने से अब आगे होने वाले लेवल-2 के कंप्यूटर आधारित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।



प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की आपत्तियों की जांच करेगी। प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी।


मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी। उसमें कहा गया था कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी। यह चेतावनी बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठने के मद्देनजर दी गई थी।


बिहार सहित कई स्थानों पर रेलवे भर्ती परीक्षाओं में कथित धांधली को लेकर उम्मीदवारों के उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ऐस में मंगलवार को रेल मंत्रालय ने रेल संचालन को बाधित करने के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले अभ्यार्थियों को कड़ी चेतावनी दी थी। उसमें कहा गया था कि ऐसा करने पर उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है। इससे वह भविष्य में कभी रेलवे में नौकरी नहीं पा सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top