Great Achievement of Banaras Rail Karkhana : बनारस रेल कारखाना ने बनाए एक हजार इलेक्ट्रिक रेल इंजन

0

चालू वित्तीय वर्ष में 281वां इंजन बनाने का बना रिकार्ड


वर्ष 2016 में दो विद्युत इंजन बनाने से हुई थी शुरुआत



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी


बनारस रेल कारखाना (बरेका) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बरेका ने एक हजार इलेक्ट्रिक रेल इंजन बना लिया है। इसके साथ एक ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में 281 रेल इंजन बनाने का रिकार्ड भी बनाया है। शनिवार को महाप्रबंधक अंजली गोयल ने बरेका के न्यू लोको टेस्ट शाप में आयोजित समारोह में अपने एक हजारवें विद्युत रेल इंजन डब्ल्यूएजी-9 एचसी “सहस्त्र” राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। 


हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


बरेका में स्वदेशी तकनीक से निर्मित 6000 अश्व शक्ति क्षमता के इस इंजन डब्ल्यूएजी 9 एचसी विद्युत लोको संख्या 41379 को उत्तर रेलवे के खान आलमपुरा मार्शलिंग यार्ड भेजा जाएगा।पूजन के उपरांत हरी झंडी दिखाकर एक हजारवें इलेक्ट्रिक रेल इंजन को बरेका से रवाना किया गया। इस उपलब्धि के लिए बरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई भी दी। 


पांच वित्तीय वर्ष में हासिल की उपलब्धि


बरेका में विद्युत रेल इंजन के निर्माण की शुरुआत वर्ष 2016-17 में दो विद्युत रेल इंजन से हुई थी। वर्ष 2017-18 में 25, वर्ष 2018-19 में 145, वर्ष 2019-20 में 272, वर्ष 2020-21 में 275 तक पहुंची। अब इस चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 22 जनवरी तक 281 विद्युत रेल इंजन निर्माण कर कारखाना ने अपने पिछले सभी कीर्तिमान तोड़ दिए हैं। 


यह अधिकारी रहे मौजूद


इंजन के लोकार्पण अवसर पर महाप्रबंधक के साथ हरी झंडी दिखाने वालों में कर्मचारी मंजू यादव, गीतांजली मिश्रा, अनिता देवी, बसंती देवी, प्रियंका स्वरूप, प्रीति वाही, अमरनाथ यादव, सुरेश शर्मा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top