Allahabad High Court : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूछा- क्या चुनाव अधिकारियों का आनलाइन प्रशिक्षण संभव

0

दयालबाग शिक्षण संस्थान की याचिका पर सुनवाई को रविवार को खुली कोर्ट


निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार से मांगी जानकारी, आज फिर होगी सुनवाई



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार से पूछा है कि विधानसभा चुनाव के पीठासीन अधिकारियों का आनलाइन प्रशिक्षण कराया जा सकता है। कोर्ट ने कहा है कि ऐसे लोग जिनकी प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी सिस्टम) कमजोर है, उनके प्रशिक्षण से वापस आने पर परिवार को संक्रमण का खतरा हैै। इसलिए उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आनलाइन प्रशिक्षण दिया जा सकता है तो उसका बंदोबस्त कराया जाए।


दयालबाग शिक्षण संस्थान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 24 व 25 जनवरी 2022 को होने वाले प्रशिक्षण में अस्वस्थ लोगों के प्रशिक्षण में जाने से खतरे की आशंका व्यक्त करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है। याचिका की सुनवाई रविवार 23 जनवरी को की गई। सुनवाई सोमवार 24 जनवरी को 10 बजे भी होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की खंडपीठ ने दयालबाग शिक्षण संस्थान की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top