E-bus service started in Kanpur metropolis, the city will become clean and green : कानपुर महानगर में ई-बस सेवा शुरू, शहर बनेगा स्वच्छ और हरित

0

महापौर प्रमिला पांडेय, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने नवनिर्मित चार्जिंग स्टेशन व डीपो का किया शुभारम्भ 



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


महानगर में बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक बसें (ई-बस) सेवा का संचालन शनिवार से शुरू हो गया है। समाज के सभी वर्गों को कम लागत में आरामदायक और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं मुहैया होंगी। साथ ही स्वच्छ और हरित कानपुर बनाने में बहुत हद तक मदद भी मिलेगी। इससे वायु प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम होगा। यह बातें शनिवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बसों को हरी झंडी दिखाते हुए कहीं। उन्होंने बहुप्रतीक्षित सार्वजनिक सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद।



महापौर प्रमिला पांडेय, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार द्वारा नव निर्मित चार्जिंग स्टेशन/डीपो का शुभारम्भ करने के साथ-साथ 20 ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक भगवती प्रसाद सागर, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, बोर्ड सदस्य कानपुर स्मार्ट सिटी, एमडी सिटी बस ट्रांसपोर्ट, सी एंड डीएस कंस्ट्रक्शन एजेंसी के अधिकारी, पीएमआई ऑपरेटिंग एजेंसी के अधिकारी।



परियोजना के महत्वपूर्ण तथ्य 


- कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) , नगर निगम कानपुर और कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएससीटीएल) की एक संयुक्त पहल है।


- भारत सरकार और यूपी सरकार के सहयोग से शहर को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं। अब तक 52 बसें कानपुर पहुंच चुकी हैं, जबकि 48 बसें अगले एक-दो महीने में आ जाएंगी।


- आज से 2 रूटों पर 20 बसें शुरू की गई हैं। अगले सप्ताह और 20 बसें परिचालन के लिए खोली जाएंगी और इस महीने के अंत तक सभी 52 परिचालन में आ जाएंगी।


- इन इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण पीएमआई एजेंसी द्वारा किया जायेगा जो इन बसों को नगर परिवहन विभाग के लिए चलाएगी।


 - इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग डिपो को कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित और निर्मित किया गया है और इसका प्रबंधन सिटी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और पीएमआई द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।


 ई-बसों में विशेष सुविधाएं 


- एयर कंडीशनिंग (एसी)


- सीसीटीवी कैमरे


- जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम


- फ्रंट और रियर व्यू कैमरे


- पैनिक बटन


- कंफर्टेबल कुशन सीट्स


- एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर की यात्रा 


- सभी ड्राइवर कंडक्टर अच्छी तरह से प्रशिक्षित, आईडी कार्ड के साथ वर्दी में होंगे। 


- मेट्रो का लोकार्पण होने पर जनता की सुविधा के लिए मेट्रो फीडर रूट पर और इलेक्ट्रिक बसें तैनात की जाएंगी।


- आयुक्त ने एमडी सिटी बस परिवहन को इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की निगरानी करने और दैनिक आधार पर आयुक्त को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।


- स्मार्ट सिटी के फंड से जीपीएस के माध्यम से इलेक्ट्रिक बसों की प्रभावी निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग सिस्टम की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली के साथ एक स्मार्ट कंट्रोल रूम (एससीआर) भी स्थापित किया जाएगा।


- स्मार्ट सिटी कॉर्परेशन, नगर निगम और सिटी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने सतीश महाना, मेयर प्रमिला पांडेय, माननीय नीलिमा कटियार जी, माननीय विधायकों, कानपुर स्मार्ट सिटी और सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के बोर्ड के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top