SDM of Bareilly : बरेली के SDM डॉ. प्रशांत कुमार का निधन, कोरोना की रिपोर्ट आई थी निगेटिव

  • फेफड़े में संक्रमण की वजह से बिगड़ी हालात, दिल्ली ले जाते समय तोड़ा दम
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर जताया शोक



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बरेली


जिले में तैनात गाजियाबाद निवासी पीसीएस अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार का सोमवार को निधन हो गया। उनकी कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उनकी हालात बिगड़ गई। सोमवार दोपहर एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाते समय रास्ते में उनकी सांसें थम गईं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।



वर्ष 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार गाजियाबाद के रहने वाले थे। गाजियाबाद निवासी डॉ. प्रशांत का जिले में बतौर ट्रेनी 25 दिन पहले ही शासन के स्तर से तैनात किए गए थे। 10 दिन पहले बुखार, सांस लेने में दिक्कत पर उन्हें श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन फेफड़ों में संक्रमण था। उनकी तबीयत लगातार तबीयत बिगड़ती चली गई।


रविवार को उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई थी। शासन को उनकी गंभीर स्थिति के बारे में अवगत कराया गया था। सोमवार दोपहर बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लेकर जाया जा रहा था। रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं।

Post a Comment

0 Comments