Lucknow Covid-19 Breakimg News : इन 17 प्राइवेट हॉस्पिटल में करा सकते कोविड संक्रमित अपना इलाज

0

  • जिला प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध प्राइवेट अस्पतालों की सूची की जारी



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच राहत की खबर है। कोरोना वायरस के संक्रमितों का इलाज सरकारी अस्पतालों के कोविड हॉस्पिटल के अलावा अब प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा। योगी सरकार ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए अब सिर्फ सरकारी अस्पतालों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। आयुष्मान भारत यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से लखनऊ जिले के 17 प्राइवेट अस्पतालों की सूची जारी की गई है, जहां कोरोना के इलाज की सुविधा होगी।


जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी निजी अस्पतालों में पीपीई किट, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा। यही नहीं यहां भर्ती संक्रमितों की सूचना लखनऊ में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रहेगी। यह सभी निजी अस्पताल कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए first point of contact की तरह कार्य करेंगे।


इन प्राइवेट स्पतालों में मिलेगा इलाज


जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से जारी सूची के आधार पर एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स, करियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल हैं। इन प्राइवेट हॉस्पिटल में कुल 405 बेडों की व्यवस्था की गई है। इसमें से वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड सुरक्षित किए गए हैं।


भर्ती होने के लिए इन नोडल अधिकारी से करें संपर्क


जिला प्रशासन की तरफ से हर प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल के लिए नोडल अफसर का नाम औऱ नंबर जारी किया गया है। ताकि संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए।


हॉस्पिटल का नाम - नोडल अफसर - मोबाइल नंबर


एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल - डॉ. विनोद कुमार - 9415022002


एवन हॉस्पिटल - खुर्रम अतीक रहमानी - 9450374007


अपोलो मेडिक्स. - प्रमित मिश्रा - 8429029801


कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल - कर्नल डॉ. मोहम्मद एजाम - 8318527150


फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक - सलमान खालिद - 9935672929


ग्रीन सिटी हॉस्पिटल - डॉ. विनीत वर्मा - 8400000784


जेपी हॉस्पिटल - आरवी सिंह - 9554936222

किंग मेडिकल सेंटर - डॉ. अभय सिंह - 9415328915


मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल - गायत्री सिंह - 9415020266


पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर - आशुतोष पांडेय - 9670588871


राजधानी हॉस्पिटल - चंद्र प्रकाश दुबे - 9415162686


संजीवनी मेडिकल सेंटर - सुनील कुमार सोनी - 8840466030


श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल - योगेश शुक्ला - 9450407843


वागा हॉस्पिटल - संदीप दीक्षित - 9839165078


विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल - डॉ मनीष चंद्र सिंह - 9984735111


विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल - अमित नंदन मिश्रा - 9919604383

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top