UP Panchayat Election : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण तय, जानिए किस जिले में कौन सी सीट आरक्षित

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court)के आदेश के बाद वर्ष के आधार पर ही उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के आरक्षण तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बुधवार देर रात जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई। आए जानें, किसी जिले में कौन सी सीट आरक्षित हुई है और किस सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। सामान्य प्रत्याशियों को किन-किन सीटों पर अपनी किस्मत आजमान का मौका मिलेगा। अगर पिछली चुनाव की सूची से तुलना करें तो दो वर्गों में बदलाव देखने को मिल रहा है।


महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें हुईं सामान्य


पिछली बार चुनाव में अमेठी, कन्नौज, मऊ, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद सोनभद्र और हमीरपुर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थी। इस बार इन जिलों की सीटों को सामान्य यानी अनारक्षित कर दिया गया है। इसी तरह सिद्धार्थनगर, आगरा, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बलरामपुर और अलीगढ़ जिले की सीटें पहले सामान्य वर्ग के लिए थीं। इस बार इन जिलों की सीटों को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है।



अनुसूचित जाति महिला के लिए छह जिलों की सीटें रिजर्व यानी आरक्षित


शामली, बागपत, कौशांबी, लखनऊ, सीतापुर एवं हरदोई


अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 10 जिलों की सीटें आरक्षित


कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, खीरी, रायबरेली और मिर्जापुर


पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महिला के लिए 7 जिलों की सीटें आरक्षित


बदायूं, संभल, एटा, कुशीनगर, बरेली, हापुड़ एवं वाराणसी


पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 13 जिलों की सीटें आरक्षित


आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर।


12 जिलों की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित


बहराइच, प्रतापगढ़, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, आगरा, सुल्तानपुर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बलरामपुर एवं अलीगढ़।


27 जिलों में नहीं कोई आरक्षण


गोरखपुर, गोंडा, प्रयागराज, बिजनौर, उन्नाव, मेरठ, रामपुर, फतेहपुर, मथुरा, अयोध्या, देवरिया, महाराजगंज, अमेठी, श्रावस्ती, कानपुर देहात, अमरोहा, हाथरस, भदोही, गाजियाबाद, कन्नौज, मऊ, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर और नोएडा।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top