Kanpur DM : कानपुर के डीएम को कर्मचारियों ने दिया कोरोना योद्धा सम्मान

0

  • राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी ने किया सम्मानित



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अहम भूमिका रही है। उनके निर्देशन में कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण में बेहतर कार्य हुआ है। उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा है।


वहीं, करोना काल में जिन सरकारी कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग में सेवाएं दी हैं। उनका भी करोना वैक्सीनेशनन करवाने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही कर्मचारीयों, शिक्षकों एवं पेंशनर्स को भी करोना वैक्सीनेश करवाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने भी करोना काल में कर्मचारियों की सेवाओं की प्रशंसा की।


प्रतिनिधिमंडल में राजा भरत अवस्थी, प्रत्यूष द्विवेदी, संतोष तिवारी, अटल बिहारी पाल, हरीश श्रीवास्तव, एएन द्विवेदी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top