Important News-Kanpur rail update:60 किलोमीटर की स्पीड से मंधना-बिठूर रेलवे ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन

0

- स्पेशल निरीक्षण ट्रेन 12 मिनट में बिठूर से मंधना पहुंची निरीक्षण 


- मण्डल रेल प्रबन्धक को ब्रह्मावर्त विकास एवं जन कल्याण समिति के सदस्यों ने दिया ज्ञापन

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


पूर्वोत्तर रेलवे के ऐतिहासिक मंधना-बिठूर रेलवे लाइन पर स्पीड ट्रायल में 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ़्तार से 10 डिब्बों वाली विशेष निरीक्षण ट्रेन दौड़ी। ट्रेन से बिठूर से मंधना की आठ किलोमीटर की दूरी मात्र 12 मिनट में तय की। 


इसके पहले सुबह रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर मंडल लतीफ खान और मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने मंधना और बिठूर के बीच रेलवे लाइन मोड़, समपारों, पुलों, सब स्टेशन पावर का गहन निरीक्षण किया।


निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने पूजा पाठ कर नारियल फोड़ा।इसके बाद 2 बजकर 52 मिनट पर विशेष ट्रेन चली। 12 मिनट में 8 किलोमीटर की दूरी 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड से मंधना तक की दूरी तय करके पहुंची। 


इस सिंगल रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण की लागत 9 करोड़ रूपये आई है। इस निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय से विद्युत इंजीनियर ए के शुक्ला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण रामकरण यादव, मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण संतोष बेरवा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सतेंद्र कुमार, इलेक्ट्रिक का काम मैसर्स जय गोस्वामी इलेक्ट्रिक वर्क प्रयागराज के संजय गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।


ब्रह्मावर्त विकास एवं जन कल्याण समिति ने दिया ज्ञापन


बिठूर में ब्रम्हावर्त स्टेशन में निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष सूबेदार पांडेय ने बिठूर में ट्रेन पहुंचने पर खुशी जताई। साथ ही मिठाई बांटी और ट्रेन आने पर सभी अधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत को ज्ञापन देकर मांग की बिठूर स्टेशन से क्रासिंग तक सड़क का निर्माण कराया जाए। ताकि यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में कोई दिक्कत न हो।

ब्रह्मावर्त तीर्थ से लंबी दूरी की ट्रेन चलाकर अन्य तीर्थ स्थलों को जोड़कर लंबी दूरी की ट्रेन चलाई जाए।


दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए राजधानी से जोड़कर मेमू ट्रेन चलाई जाए। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुष्कर शुक्ला, हरिशंकर शुक्ला, रामरतन दुबे, सीताराम दास, शमशाद आलम मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top