- नौबस्ता सबस्टेशन के सरकारी केस्को कर्मचारी उपेन्द्र वर्मा के साथ शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने की मारपीट
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
नौबस्ता डिवीजन के कानपुर इलेक्ट्रिकल सप्लाई कंपनी (केस्को) की टीम केशव नगर अंतर्गत शिवाजी इंटर कॉलेज में बकाया बिल वसूली के लिए गई थी। वहां पर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतुल सचान ने केस्को कर्मचारी उपेन्द्र वर्मा के साथ बुरी तरह पीट की। इस मारपीट में कर्मचारी उपेन्द्र वर्मा का सिर फूट गया।
केस्को की टीम राजस्व वसूली के लिए शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतुल सचान के पास गई थी। उपभोक्ता अतुल सचान से केस्को टीम के साथ कहासुनी करने लगे। जब बकाया बिल मांगा तो भड़क गए और उपेन्द्र वर्मा के साथ अतुल सचान लड़ाई करने लगे। इस दौरान उपभोक्ता अतुल सचान ने उपेन्द्र वर्मा को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मामले में थाना नौबस्ता में सरकारी कर्मचारी उपेन्द्र वर्मा की ओर से तहरीर दी गई है।
संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि मारपीट की घटना निंदनीय है। प्रबंध निदेशक केस्को को भी संगठन के माध्यम से प्रकरण से अवगत कराया गया है।
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know