प्रभु श्रीराम के चरणों में दीप जलाकर कोरोना संकट से उबरने का मांगा आशीर्वाद

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, गाजियाबाद

पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जंग लड़ी जा रही है। इसकी रोकथाम के लिए लाख जतन किए जा रहे हैं, फिर भी वायरस का संक्रमण काबू नहीं हो रहा है। बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया तो पूरे देशभर के कोने-कोने में जय श्रीराम के उदघोष की गूंज के साथ उत्सव मनाया गया। प्रभु श्री राम ने तो अपनी जंग जीत ली, लेकिन कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रही जनता को जंग जीतना अभी बाकी है। आमजन अभी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।सामाजिक और धार्मिक दूरियां बनाते हुए लोगो को यह जंग लड़ना पड़ रहा है। मंदिर तक नहीं जा पा रहे है ताकि वहां जाकर अपने इष्ट देव की आराधना कर सकें।

Add caption
प्रधानमंत्री की अपील पर गाजियाबाद से लेकर देश के कोने-कोने में दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना की। इस दौरान गंभीर बीमारी से जल्द से जल्द निजात दिलाने का आशीर्वाद भी मांगा गया। गाजियाबाद निवासी अनिल सेंगर, अवधेश राय, मुकुंद ठाकुर, मुना सिंह, सूरज आदि का कहना है कि प्रभु के चरणों में दीपक जलाकर आज अपार खुशी महसूस हो रही है। कोरोना के इस संकट के घड़ी में प्रभु उनकी पुकार अवश्य सुनेंगे। गाजियाबाद, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर में भी लोगों ने प्रभुश्री राम के चरणों में दिए जलाए। चारो तरफ दीपावली जैसा नजारा था। परिवार और मित्रों के साथ दीप जलाकर प्रभु श्रीराम को नमन किया।

Post a Comment

0 Comments