अपहरणकर्ताओं को फिरौती के 30 लाख दिलाने पर एसओ निलंबित

0

  • सर्विलांस सेल के प्रभारी को बर्रा थाने का चार्ज देने पर भी पर उठे सवाल
  • कई चक्र में फिरौती की कॉल पर अपहर्ताओं का पता लगाने में रहे फेल

संजीत की फोटो दिखाते परिजन।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


संजीत अपहरण कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने बर्रा थानाध्यक्ष रणजीत राय को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर सर्विलांस सेल के प्रभारी हरमीत सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया है। नए थानाध्यक्ष की तैनाती पर भी सोशल मीडिया में कानपुर पुलिस ट्रोल हो रही है। कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। अपहरणकर्ताओं को फिरौती के 30 लाख दिलाने का आरोप स्वजन लगा रहे हैं। कई चक्र में फिरौती के लिए कॉल आने के बाद भी अपहर्ताओं को पकड़ने में विफ रहे।

पैथोलॉजी कर्मचारी संजीत यादव का 22 जून को अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने फोन करके तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि सोमवार को बर्रा पुलिस ने रुपयों से भरा बैग अपहरणकर्ताओं को दिला दिया, लेकिन संजीत वापस नहीं आया। स्वजनों की शिकायत पर मामला सामने आने पर पुलिस पर अंगुलियां उठने लगीं। इस लापरवाही पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। शुरुआत से ही परिजन थानाध्यक्ष रणजीत राय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि जांच के बाद थानाध्यक्ष रणजीत राय की लापरवाही सामने आई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर सर्विलांस सेल के प्रभारी हरमीत सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि सुबह आदेश जारी होते ही सोशल मीडिया पर हरमीत सिंह को बर्रा थाना की कमान मिलते ही सवाल खड़े किए जाने लगे। हरमीत सिंह अभी तक सर्विलांस सेल के प्रभारी थे। संजीत अपहरण कांड में सर्विलांस टीम का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जिस टीम के प्रभारी रहते वह गुत्थी सुलझाने में असफल रहे। उन्हें उसी थाने का चार्ज देने का औचित्य क्या है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top