UP Weather Today : प्रदेश में शीतलहर और घना कोहरा, कानपुर सबसे ठंडा, रेल व सड़क यातायात व फ्लाइट प्रभावित

कोहरे व धुंध में ढका रूमी दरवाजा।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर; कानपुर सबसे ठंडा, कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ  

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का व्यापक प्रभाव सुबह से ही दिखाई पड़ रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह से कोहरा और धुंध बनी हुई है, जिससे जनजीवन के साथ-साथ रेल और सड़क यातायात प्रभावित है। साथ ही धुंध की वजह से दृश्यता कम होने से फ्लाइटें भी प्रभावित रहीं। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शीतलहर से राहत की उम्मीद नहीं है।  वहीं, दृश्यता कम होने की वजह से वाहनों की लाइट दिन में जलानी पड़ रही है। भीषण ठंड और शीतलहर के चलते लोग सड़क किनारे अलाव तापते नजर आए।

कोहरे की वजह से दिन में जलानी पड़ रही वाहनों की लाइट।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में कानपुर सबसे ठंडा शहर रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह अन्य जिलों में ठंडी हवाओं के कारण भी गलन बढ़ गई है।   
अलाव तापकर ठंड से बचाव करते राहगीर।

प्रमुख शहरों का तापमान और स्थिति  

लखनऊ : न्यूनतम तापमान लगभग 8°C, सुबह घना कोहरा, दिन में भी धुंध बनी रही।  

कानपुर : न्यूनतम तापमान लगभग 3°C, तीखी ठंड और शीतलहर का प्रभाव।  

प्रयागराज : धुंध के साथ ठंड, दृश्यता कम।  

झांसी : अपेक्षाकृत कम असर, दिन में तापमान थोड़ा बेहतर।  

गोरखपुर : सुबह घना कोहरा, ठंडी हवाएं।  

मेरठ : धुंध और ठंड, तापमान सामान्य से नीचे।  

रेल यातायात की स्थिति  

घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, और गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस जरूर जांच लें।  

सड़क मार्ग का हाल  

राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, लखनऊ-कानपुर हाईवे समेत कई मार्गों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे। प्रशासन ने वाहन चालकों से फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।  


हवाई सेवाएं प्रभावित  

लखनऊ, वाराणसी, और कानपुर एयरपोर्ट से संचालित कई उड़ानों में कोहरे के कारण देरी हुई। कुछ उड़ानों को डायवर्ट या री-शेड्यूल किया गया। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों से उड़ान की स्थिति पहले कन्फर्म करने की सलाह दी है।  


मौसम विभाग की चेतावनी  

मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक शीतलहर और कोहरे का बना रहने की संभावना जताई है। बुजुर्गों, बच्चों, और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

UP Weather News, Cold Wave in Uttar Pradesh, Lucknow Fog Update, Kanpur Minimum Temperature, Flight and Train Status UP

Post a Comment

0 Comments