Uttar Pradesh: यूपी में पीसीएस से आईएएस पदोन्नति: 27 पदों पर होगी DPC, देखें 30 अफसरों की पूरी लिस्ट


यूपी में आईएएस पदोन्नति के बढ़े नौ पद, अब 27 पदों की होगी डीपीसी

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 

Lucknow News केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने यूपी में पीसीएस से आईएएस अफसर बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके लिए आईएएस के नौ पद बढ़ाने का आदेश दिया है।केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने यूपी में पीसीएस से आईएएस पदोन्नति के लिए नौ पद और बढ़ा दिए हैं। पहले से रिक्त 18 और इन नौ पदों को मिलाकर अब आईएएस के 27 पदों पर पदोन्नति के लिए डीपीसी होगी।

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए जल्द ही संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजेगा। वहां से अनुमति मिलने के लिए डीपीसी कराई जाएगी। 

डीओपीटी द्वारा आईएएस के पद बढ़ाए जाने के बाद यूपी का आईएएस अफसरों का कॉडर 683 हो गया है। डीओपीटी ने 31 दिसंबर को पद बढ़ाते हुए यूपी सरकार को इसकी जानकारी दे दी है।


पदों की संख्या बढ़ाने के बाद यूपी में वर्ष 2010 और 2011 के पीसीएस अफसरों के आईएएस बनने का रास्ता साफ हो गया है। अब बेदाग सेवा वाले अफसरों को पदोन्नति मिलेगी।


DOPT ने UP स्टेट कार्डर में भी 9 पद बढ़ाए

UP में IAS अफ़सरों के 27 पद DOPT ने बढ़ाया है। कैडर रिव्यू के बाद UP में IAS अफ़सरों की सख्या बढ़कर 683 हो गई है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 31 दिसंबर को आदेश भेजा है। इस आदेश में  UP सरकार को स्टेट कार्डर के IAS अफसरों के 9 पद बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

PCS से IAS बनने वाले अफसरों की सख्या हुई 30

वर्ष 2026 में PCS से IAS बनने वाले अफसरों की सख्या 30 हो गई हैं। ये पीसीएस अधिकारी अब आईएएस बनेंगे। इनके नाम निम्न हैं:-


PCS डॉ. विश्राम वर्ष 2010 बैच, अपर आयुक्त, मिर्जापुर।

PCS अशोक कुमार कनौजिया वर्ष 2010 बैच, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण, लखनऊ।

PCS पुष्पराज सिंह वर्ष 2010 बैच, सचिव, गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA), गोरखपुर।

PCS संजय कुमार सिंह वर्ष 2010 बैच, एडीएम, मुजफ्फरनगर।

PCS राज कुमार द्विवेदी वर्ष 2010 बैच, अपर आयुक्त, मिर्जापुर।

PCS राकेश कुमार पटेल वर्ष 2010 बैच, अपर आयुक्त, लखनऊ।

PCS सुशीला वर्ष 2010 बैच, अपर आयुक्त, कानपुर।

PCS आलोक कुमार वर्ष 2010 बैच, एडीएम (ADM, FR) गोंडा।

PCS वैभव मिश्रा वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM FR) कुशीनगर।

PCS विवेक श्रीवास्तव वर्ष 2011 बैच, सचिव, लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) Lucknow।

PCS योगानन्द पांडेय वर्ष 2011 बैच, एडीएम सिटी (ADM सिटी) अयोध्या।

PCS प्रदीप कुमार यादव वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM) सहारनपुर।

PCS अमित कुमार वर्ष 2011 बैच, अपर आयुक्त, मेरठ मंडल।

PCS पूनम निगम वर्ष 2011 बैच,  उप सचिव, यूपीपीसीएस (UPPCS) प्रयागराज।

PCS डॉ. नितिन मदान वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM) रामपुर।

PCS हर्ष देव पांडेय वर्ष 2011 बैच, परीक्षा नियंत्रक यूपीपीसीएस (UPPCS) प्रयागराज।

PCS शैलेंद्र कुमार सिंह वर्ष 2011 बैच, ओएसडी (OSD) यमुना एक्सप्रेस-वे अथारिटी। 

PCS नरेंद्र बहादुर सिंह वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM FR) लखीमपुर खीरी।

PCS संतोष बहादुर सिंह वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM) सहरानपुर।

PCS पंकज वर्मा वर्ष 2011 बैच, सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण )MDA), मुरादाबाद।

PCS विजय कुमार सिंह वर्ष 2011 बैच, मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) देवरिया।

PCS अतुल कुमार वर्ष 2011 बैच, अपर नगर आयुक्त (अडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर) मुरादाबाद।

PCS अमित सिंह वर्ष 2011 बैच, डिप्टी चीफ इलेक्शन ऑफीसर, लखनऊ।

PCS प्रियंका सिंह वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM FR) हरदोई।

PCS अमित कुमार वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM) कानपुर देहात।

PCS डॉ. सुनील कुमार वर्मा वर्ष 2011 बैच, एडिशनल कमिश्नर जीएसटी, लखनऊ।

PCS गरिमा स्वरूप वर्ष 2011 बैच, ओएसडी (OSD) चुनाव आयोग लखनऊ।

PCS संदीप कुमार वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM FR) हापुड़।

PCS राकेश कुमार सिंह वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM FR) लखनऊ।

PCS डॉ. वैभव शर्मा वर्ष 2011 बैच, एडीएम (ADM FR) बदायूं।

UP News, PCS to IAS Promotion, DOPT UP IAS Cadre, UP PCS Officers List 2026, IAS DPC Lucknow

Post a Comment

0 Comments