UP Jhansi : झांसी CGST रिश्वत कांड; महिला IRS अफसर समेत 3 अधिकारी सस्पेंड, 70 लाख घूस मामले में बड़ी कार्रवाई

UP Jhansi CGST रिश्वत कांड: महिला IRS अफसर समेत 3 अधिकारी सस्पेंड, 70 लाख घूस मामला

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, झांसी  

उत्तर प्रदेश के झांसी में CGST रिश्वत कांड के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की। महिला IRS अफसर समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसमें डिप्टी कमिश्नर (CGST) प्रभा भंडारी, सुपरिटेंडेंट अनिल तिवारी और अजय शर्मा शामिल हैं।  

जानकारी के अनुसार, इन अधिकारियों पर 23 करोड़ रुपये के टैक्स मामले को 1.5 करोड़ रुपये में निपटाने के बदले 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। CBI ने इस गंभीर भ्रष्टाचार मामले में सुपरिटेंडेंट अनिल तिवारी और अजय शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।  

जांच में पता चला कि टैक्स से जुड़े एक बड़े मामले को गलत तरीके से सुलझाने के लिए यह डील हो रही थी। मामला सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर तीनों अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई।  

इस घोटाले में और भी अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। CBI ने मामले की गहन जांच जारी रखी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। यह कार्रवाई केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दिखाती है।

Post a Comment

0 Comments