![]() |
| जसीडीह-झाझा रेलखंड पर पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगियां। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, जमुई
बिहार में सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। ट्रेन की 17 बोगियां पटरी से उतर गईं, जबकि 3 बोगियां नदी में गिर गईं। वहीं, 14 बोगियों से सीमेंट की बोरियां निकलकर पटरी पर बिखर गईं । गनीमत रही कि डिब्बों में सिर्फ बोरियां थीं, कोई व्यक्ति नहीं था, वरना भारी नुकसान हो सकता था।
बिहार के जमुई जिले में सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। यह रेल हादसा शनिवार देररात करीब 12 बजे ईस्टर्न रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के तहत जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड पर हुआ है। मालगाड़ी की 17 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं, जबकि 3 बोगियां नदी में गिर गईं हैं। वहीं, 2 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं और 12 बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं हैं। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
नदी पर बने पुल पर हादसा
जानकारी के अनुसार, सीमेंट से भरी मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर आ रही थी कि जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड के मध्य टेलवा बाजार हॉल्ट के पास हादसे का शिकार हो गई। बधुआ नदी पर बने पुल नंबर 676 पर मालगाड़ी डिरेल हुई है।डगमगाते हुए ट्रेन के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और बाकी डिब्बे लेकर इंजन आगे निकल गया। जोरदार झटके लगने पर पायलट ने इंजन रोका और नीचे उतरकर देखा कि डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं। 3 डिब्बे बधुआ नदी में गिरे हुए हैं।
हादसे की जांच के आदेश
पायलट ने हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। रेलवे अधिकारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के साथ मौके पर पहुंचे। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन बुलाकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। क्रेन से नदी में गिरे डिब्बों को निकलवाया गया। पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर लाया गया। हादसे में कोई किसी प्रकार के जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन माल का नुकसान हुआ है। वहीं, रेलवे ने हादसे की वजह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही हादसे के बाद रेल खंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनें डायवर्ट कर दी गईं हैं।
झाझा-जसीडीह स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें
आसनसोल डिवीजन के PRO बिपला बोरी ने बताया कि जमुई जिले में सीमेंट से भरी ट्रेन के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और 3 डिब्बे नदी के अंदर गिरे मिले हैं। हादसे के बाद रेल रूट बाधित होने से कई ट्रेनों को झाझा और जसीडीह स्टेशन पर ही रोका गया है। स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, RPF ओपी प्रभारी रवि कुमार और PWI रंधीर कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। हादसा होने के कारणों की जांच की, लेकिन प्राथमिक जांच में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

0 Comments
if you have any doubt,pl let me know