आल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के महामंत्री आरएम टंडन ने कहा;- हमारा पेंशन अपडेशन 30 वर्षों से लंबित


प्रदर्शन करते सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी।



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ




पेंशन अपडेशन आदि मुद्दों को लेकर आल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन (एआईबीआरएफ) के 3 लाख से अधिक सदस्य देश भर में संघर्ष पर उतर आए हैं। इसको लेकर बुधवार की दोपहर केनरा बैंक, अमीनाबाद शाखा के बाहर सैकड़ों की संख्या में बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों (रिटायरीज) ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत बैंक के मुख्य प्रबंधक को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन दिया।


प्रदर्शन करते सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी।



महामंत्री राम मोहन टंडन ने बताया प्रदेश के सभी जिलों में पेंशन अपडेशन, आई.बी.ए. से सीधे वार्ता का हक, मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम में जीएसटी जीरो, 2012 के बाद सेवानिवृत पेंशनर्स को स्पेशल अलाउंस पर पेंशन की गणना आदि मुद्दों पर आंदोलन चल रहा है। उन्होंने बताया हमारा पेंशन अपडेशन 30 वर्षों से लंबित है। कई सरकारें आईं, लेकिन किसी ने हमारे बारे में कभी सोचा तक नहीं।


सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।



प्रदर्शन का संचालन वीके श्रीवास्तव ने किया तथा आरएम टंडन, आरके अग्रवाल, आरके धवन, स्वर्णकार, अनूप शरण सिंह, विनय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव आदि वरिष्ठ बैंक नेताओं ने प्रदर्शन में अपने विचार व्यक्त किए।




मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया 30 दिसंबर को पीएनबी, विवेक खंड एवं 5 जनवरी को यूनियन बैंक, कपूरथला तथा 10 जनवरी को लगभग 70 वर्षीय रिटायरीज पूरे दिन की भूख हड़ताल करेंगे।