Prarabdh Astro : आएं जानें कैसा रहेगा रविवार का दिन

आज का राशिफल


दिनांक :28 दिसंबर 2025, दिन : रविवार 



मेष (Arie) 

नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

Eng calander month-March/April 


आज व्यावसायिक मामलों को सभी पहलुओं पर समझने की कोशिश करनी चाहिए। किसी से भी तीखी बातचीत करने से बचें।साथ ही आपको सलाह है कि फिलहाल, भविष्य की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करें, वरना आप बचत नहीं कर पाएंगे।


वृष (Taurus)

नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

Eng calander month-April/May


आज अपने ग्राहकों से कम संपर्क कर पाएंगे। आज हो सकता है कि आपका किसी से भी बातचीत का मन नहीं करेगा।व्यवहार में थोड़ी रूखाई रहेगी।सहकर्मियों से तनाव न हो, इसका ध्यान रखें। पैसों के मामले में दिन ठीक रहेगा।



मिथुन (Gemini)

नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

Eng calander month-May/June


अधिकारियों से मतभेद हो सकता है। इसलिए वाद-विवाद से बचें। खास मौकों पर बहादुरी दिखाकर नाम कमा सकते हैं।किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें। धैर्य और मेहनत से ही सफलता मिलेगी। आज आपके खर्चे बहुत ज्यादा होंगे।


कर्क (Cancer)

नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

Eng calander month-June/July


अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।आपका रूखा व्यवहार दूसरों को बुरा लग सकता है। तकनीकी कामों में सफलता मिलेगी।महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होने का मौका मिलेगा। जहां आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। पैसों के मामले में दिन अच्छा है।


सिंह (Leo)

नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

Eng calander month-July/Aug


आगे बढ़ने के लिए पुरानी गलतियों से सीखना होगा। नए प्रयास करने होंगे।कार्यक्षेत्र में नई उपलब्धियां मिलेंगी।लक्ष्य हासिल होंगे।नई चीज या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं।आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा।



कन्या (Virgo)

नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

Eng calander month-Aug/Sept


अपनी रचनात्मकता से मुश्किल काम आसानी से कर लेंगे।परिवार वालों से छोटी-छोटी बातों पर अनबन हो सकती है।प्रगति के लिए सक्रिय रहना ज़रूरी है। पुराने फैसलों पर अमल करने का दिन है। पैसों के मामले में दिन अच्छा रहेगा।



तुला (Libra) 

नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

Eng calander month-Sept/Oct


ज्यादातर काम दोपहर तक पूरे हो जाएंगे। जिससे मन शांत रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी जगह बनाए रखने के लिए व्यवहार में लचीलापन लाना होगा। समय के अनुसार फैसले लें। आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा। मनचाहे परिणाम मिलेंगे।


वृश्चिक (Scorpio)

नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

Eng calander month-Oct/Nov


सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।यह काम करने की क्षमता बढ़ाएगी। नकारात्मक बातों पर विचार करके अपनी कमियां दूर करें। व्यापारियों के कठोर व्यवहार से कर्मचारी नौकरी के साथ कुछ कहासुनी हो सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।रुका हुआ पैसा मिलेगा।


धनु (Sagittarius)

नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे) 

Eng calander month-Nov/Dec


अच्छे इरादों की वजह से सब कुछ अच्छा होगा। मुश्किल काम भी आसानी से पूरे हो जाएंगे।ऑफिस के साथ-साथ बाहर के कामों को भी टालना ठीक नहीं है। पैसों के मामले में दिन सामान्य रहेगा।



मकर (Capricorn)

नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)

Eng calander month-Dec/Jan


आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। जो कामकाज में मददगार साबित हो सकता है। ज़िम्मेदारियां बांटकर अपना बोझ कम करें। ताकि आपके व्यक्तित्व में निखार आए।अपनी भावनाओं को लेकर सतर्क रहें। भावुकता में लिया गया फैसला नुकसानदेह हो सकता है।



कुंभ (Aquarius)

नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)

Eng calander month-Jan/Feb


अपने नए कामों की योजनाओं को पूरा कर पाएंगे। अपनों का साथ और सहयोग आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। किसी पर भी ज्यादा भरोसा करना नुकसानदेह हो सकता है। पैसे की तंगी रहेगी, लेकिन कोई काम पैसों की वजह से रुकेगा नहीं।


मीन (Pisces)

नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) 

Eng calander month-Feb/March 


आज आत्मविश्लेषण की प्रवृत्ति बढ़ेगी। नई चीजें सीखने की इच्छा आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगी। काम की योजना बनाकर खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे। आर्थिक मामलों में दिन अच्छा रहेगा।सोच-समझकर निवेश करें।


आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments