आज का राशिफल
दिनांक :04 दिसंबर 2025, दिन : गुरुवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
भावनात्मक संबंधों से परिपूर्णता अनुभव करेंगे। सुनी सुनाई बातों पर ज्यादा भरोसा ना करें।विरोधियों की योजनाओं पर नजर रखें। प्रतिस्पर्धा के व्यवसाय में पड़ने से बचें। परिश्रम ज्यादा लाभ कम की स्थिति बनी रह सकती है।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
विभिन्न योजनाओं से थोड़ा-थोड़ा लाभ मिलने का दिन हो सकता है। संपर्कों को कमजोर न पड़ने दें। सरकारी कार्यों में प्रगति की संभावना रहेगी। दूसरों के विचारों से प्रभावित होने से बचना होगा।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
भावनाएं और कार्य दोनों संतुलित रहेंगे। आर्थिक लाभ बेहतर होंगे। पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा। दूसरों पर निर्भरता कम होगी। मार्केटिंग और व्यवसाय से जुड़े लोगों की यात्रा शुभ रहेगी। नियमों का पालन करना आगे आने वाले तनाव से बचाएगा।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
उद्देश्यों की पूर्ति के कारण उत्साहित रहेंगे। आध्यात्मिकता के प्रति रूझान बढ़ेगा। उच्च अधिकारियों का समर्थन मिलने से वर्चस्व में वृद्धि होगी। मांगलिक कार्यों की सूचना मिल सकती है। लेखा संबंधी कार्यों को पूरा करें।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
मनोरंजन और कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए विशेष उपलब्धियों से भरा दिन हो सकता है। धन और सराहना दोनों मिलने की संभावना है।पारिवारिक जीवन के लिए समय काम निकाल पाएंगे। वहां थोड़ा तनाव रह सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
योजना में फेर बदल हो सकते हैं।अधूरे काम से तनाव रहेगा। व्यर्थ के खर्च बढ़ने से आर्थिक दबाव महसूस करेंगे। विरोधी मौके के फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी से मदद मिलेगी।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
बदलती परिस्थितियों में आप लाभ की स्थिति में रहेंगे। नई जॉब की तलाश पूरी हो सकती है। पुराने मित्रों और उच्च अधिकारियों से मदद मिलेगी।मांगलिक कार्यों के लिए यात्रा संभव है। आकस्मिक धन लाभ होगा।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
प्रेम संबंधों में नई अनुभूति से आनंदित और उत्साहित रहने की संभावना है। साझेदारों से धन संबंधी जिम्मेदारियां को लेकर तनाव रह सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी। यात्रा टालना ठीक रहेगा।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं।


if you have any doubt,pl let me know