Kanpur-Lucknow : डायवर्सन लागू, एक माह तक कानपुर, हमीरपुर व महोबा से भारी वाहन सीधे नहीं आएंगे लखनऊ

0

भारी वाहनों को कानपुर के रामादेवी और उन्नाव के दही चौकी तिराहा से डायवर्ट कर निकाला जाएगा

दही चौकी चौराहे पर भारी वाहनों को निकलती पुलिस। फोटो सौजन्य इंटरनेट।



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 



लखनऊ-कानपुर हाईवे पर आज से एक माह के लिए रूट डायवर्सन (मार्ग परिवर्तन) लागू कर दिया गया है। अब भारी वाहन उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर और महोबा से सीधे लखनऊ नहीं आ सकेंगे। रूट डायवर्सन लागू होने से भारी वाहन सवारों के लिए एक माह तक सफर परेशानी भरा रहेगा। इस दौरान कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सीधे लखनऊ नहीं जाने दिया जाएगा। भारी वाहनों को रामादेवी और उन्नाव के दही चौकी तिराहा से डायवर्ट कर निकाला जाएगा। 



भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कार्यदायी संस्था पीएनसी द्वारा लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे (एनएच-27) पर पुलिया निर्माण और लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे के कार्य कराए जा रहे हैं। इसके चलते रोज-रोज लगने वाले जाम के चलते यह निर्णय लिया गया है। ताकि लखनऊ और कानपुर के बीच हल्के और भारी वाहनों को जाम से निजात दिलाई जा सके।



उन्नाव के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देश पर शनिवार से ही लखनऊ जाने वाले वाहनों को दही चौकी तिराहा से पुरवा-मौरावां मार्ग की ओर डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया है। रूट डायवर्सन के चलते दो किलोमीटर तक रुक-रुककर दिनभर जाम लगता रहा। उसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त यातायात ने कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त यातायात और एसपी उन्नाव जयप्रकाश सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में जुनाबगंज में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एनएचएआई द्वारा पुलिया निर्माण के अलावा जगह-जगह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस वजह से एक तरफ की लेन को ब्लाक कर दूसरी लेन से ही दोनों तरफ से वाहनों को निकाला जा रहा है। एक लेन बंद होने व रास्ता संकरा होने से निर्माण स्थल पर भारी वाहनों के चलते रोजाना भीषण जाम लग रहा है। 



लखनऊ की तरफ इस मार्ग पर अमौसी एयरपोर्ट, शिक्षण संस्थान एवं महत्वपूर्ण अस्पताल होने के कारण काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहन तथा गणमान्य लोगों का आवागमन होता रहता हैं। निर्माण कार्य चलने की वजह से जाम के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसे देखते हुए एसीपी कृष्णानगर एवं एसीपी यातायात (दक्षिणी), यातायात निरीक्षक से स्थलीय निरीक्षण कराया, जिसमें भारी वाहनों के डायवर्सन की जरूरत बताई गई। इसको लेकर कानपुर रामदेवी व उन्नाव के दही चौकी तिराहा से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जाए। 



एसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि लखनऊ से मिले आदेश के क्रम में दही चौकी तिराहा पर भारी वाहनों का डायवर्सन शुरू किया गया है। कानपुर से आने वाले वाहन पुरवा-मौरावां होते हुए रायबरेली की सीमा में प्रवेश कर मोहनलालगंज के रास्ते लखनऊ पहुंचेंगे। इसी तरह हमीरपुर, महोबा से कानपुर होते हुए लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को रामादेवी से डायवर्ट किया जाएगा। यह वाहन फतेहपुर, लालगंज, बछरावां होकर हैदरगढ़ के रास्ते जनपद लखनऊ की सीमा में प्रवेश करेंगे या पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top