आज का राशिफल
दिनांक :08 नवंबर 2025, दिन : शनिवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज का दिन पारिवारिक मामलों में बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। धन संबंधी या वित्तीय सहायता पाना चाहते हैं, उनके लिए भी समय बहुत अच्छा है।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
रोजगार की तलाश में हैं उनके लिए दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज इंटरव्यू में आपको सफलता प्राप्त होगी। आपको अति लोभ से बचकर रहने की जरूरत है। साथ ही आज बाहर के खाने से बचें।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज अधिकतर समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुशमिजाज माहौल में बीतेगा।आपको नयी ऊर्जा व स्फूर्ति से भर देगा। व्यापार ठीक चलेगा।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज का दिन पदोन्नति के अवसर लेकर आ सकता है।आज नौकरीपेशा लोगों को व्यापारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आप इस समय को अपनी बुद्धि के इस्तेमाल से अपने पक्ष में कर पाएंगे।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। वैवाहिक और प्रेम संबंधों के लिए समय मिश्रित है।विद्यार्थी समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा। आज परिवारिक संबंधों के प्रति लापरवाही बरतने से मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। भविष्य की योजनाएं बहुत सूझबूझ कर बनाएं।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आज आपकी मधुर वाणी आपके रिश्तों में मजबूती लेकर आएगी।आलस्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अवरोधक होगा। इसलिए आलस्य को खुद पर हावी न होने दें।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज घर परिवार का वातावरण कुछ अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है। आज ससुराल पक्ष से तनाव मिल सकता है। साथ ही आज आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा गड़बड़ रहने वाला है।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं


if you have any doubt,pl let me know