आज का राशिफल
दिनांक :09 नवंबर 2025, दिन : रविवार
मेष (Arie)
नाम अक्षर (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
Eng calander month-March/April
वृष (Taurus)
नाम अक्षर (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
Eng calander month-April/May
आज का दिन बहुत ही खास होने वाला है। व्यवसाय को लेकर लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है।आज आपकी जीवन की सबसे बड़ी समस्या समाप्त होती हुई दिखेगी। संतान की ओर से खुशखबरी प्राप्त होगी। घर परिवार में माहौल अच्छा रहेगा।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
मिथुन (Gemini)
नाम अक्षर (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
Eng calander month-May/June
आज आपके व्यापार और कैरियर में सोच समझकर फैसला लेने की आवश्यकता है।अधिक लालच आपको नुकसान हो सकता है। वाणी में संयम रखें और अनजान लोगों से मतभेद से दूरी बनाकर रखें। शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। घर परिवार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। यात्रा का योग बन रहा है। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कर्क (Cancer)
नाम अक्षर (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
Eng calander month-June/July
आज आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। व्यापार करियर नौकरी में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। थोड़ी सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। नई योजनाओं पर कार्य करने के लिए समय अच्छा है। पुरानी समस्याएं समाप्त होती हुई दिख रही हैं।भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं।
सिंह (Leo)
नाम अक्षर (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
Eng calander month-July/Aug
आज के दिन आपके जीवन में कुछ बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। व्यापार और करियर में इस समय नुकसान उठाना पड़ सकता है। खर्च बढ़ेंगे। नई योजनाओं पर कार्य शुरू करने का विचार कर सकते हैं।साझेदारी में व्यवसाय करने का ऑफर मिल सकता है। कोर्ट कचहरी, प्रॉपर्टी के मामलों में आपको राहत मिलेगी।माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
कन्या (Virgo)
नाम अक्षर (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
Eng calander month-Aug/Sept
तुला (Libra)
नाम अक्षर (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
Eng calander month-Sept/Oct
आज का दिन अच्छा रहने वाला है। अधूरे कार्य पूरे करने में सक्षम रहेंगे। नई योजनाओं पर कार्य करने के लिए रणनीति बना सकते हैं। मित्रों से मुलाकात हो सकती है। आपके कार्यों की चारों ओर प्रशंसा होगी। उधार पैसा देने से बचें। कोर्ट कचहरी कानूनी मामलों में आपको आज समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
नाम अक्षर (लो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
Eng calander month-Oct/Nov
आज आपको अपने कार्य धैर्य और संयम के साथ करने की आवश्यकता है। व्यापार और करियर में जल्दबाजी में लिए गए फैसले आपको बड़ा नुकसान दे सकते हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर होती हुई दिख रही है। अधूरे कार्य पूरे होंगे। सरकारी कामों में आपका रुका हुआ कार्य पूरा होगा। व्यवसाय के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
धनु (Sagittarius)
नाम अक्षर (ये, यो, य, मी, मू, धा, फा, ढा, मे)
Eng calander month-Nov/Dec
आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय और ऑफिस के कार्यों में आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं। इस समय भाग्य का पूरा साथ प्राप्त होगा। समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी।व्यवसाय से रिलेटेड नए लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है।बिगड़े हुए रिश्ते सुधारने में कामयाब रहेंगे। लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।
मकर (Capricorn)
नाम अक्षर (मो, जा, जी, ख, खू, खे, खो, गा)
Eng calander month-Dec/Jan
कुंभ (Aquarius)
नाम अक्षर (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
Eng calander month-Jan/Feb
मीन (Pisces)
नाम अक्षर (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
Eng calander month-Feb/March
आज का दिन बहुत ही खास रहने वाला है। घर परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज राहत मिलेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आज खराब स्वास्थ्य की वजह से कुछ शारीरिक समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं।
आज जन्मे जातकों को शुभकामनाएं


if you have any doubt,pl let me know