जीएसटी में कटौती के बाद Maruti, Tata, Hyundai से लेकर Mercedes तक के मॉडल होंगे सस्ते
प्रारब्ध न्यूज़ डेस्क
GST Car Price Cut : त्योहारी से पहले ही वाहन खरीदना सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा माल एवं सेवा कर (GST) में कटौती के बाद देश की प्रमुख कार और दोपहिया वाहन कंपनियों ने सोमवार (नवरात्रि के पहले दिन) से अपने उत्पादों की कीमतें घटाने जा रहीं हैं। इस कदम से ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा और वाहन उद्योग को भी बूम मिलेगा।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की बड़ी कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने छोटी कारों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रवेश-स्तर के मॉडल जैसे एस-प्रेसो और ऑल्टो K10 की कीमतों में क्रमशः 1.29 लाख रुपये और 1.07 लाख रुपये तक की कमी की है। इसी तरह, ब्रेजा और फ्रोंक्स जैसे लोकप्रिय मॉडलों के दाम भी 1.12 लाख रुपये तक कम हो जाएंगे।
इन कंपनियों ने भी कम की कीमतें
मारुति सुजुकी के अलावा, कई अन्य प्रमुख कंपनियों ने भी कीमतें घटाने की घोषणा की है। उसमें निम्नलिखित कंपनियां हैं:-
टाटा मोटर्स
यात्री गाड़ियों की कीमतें 75,000 से 1.45 लाख रुपये तक कम होंगी। पंच पर 85,000 रुपये और नेक्सॉन पर 1.55 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
कंपनी ने पहले ही अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है, जिसमें बोलेरो, XUV 3XO और थार जैसे मॉडल शामिल हैं।
हुंडई कार कंपनी
हुंडई कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में 60,640 रुपये (वरना) से लेकर 2.4 लाख रुपये (टूसों) तक की कटौती की है।
किआ कार कंपनी
किआ इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 4.48 लाख रुपये तक की बड़ी कटौती की घोषणा की है।
लग्जरी और दोपहिया वाहन भी सस्ते
मर्सिडीज-बेंज
ए-क्लास से एस-क्लास तक की कारों की कीमतें 2 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक घट जाएंगी।
बीएमडब्ल्यू
अपने सभी मॉडलों पर 13.6 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है।
ऑडी कार
ऑडी के सभी मॉडल 2.6 लाख रुपये से 7.8 लाख रुपये तक सस्ते होंगे।
हीरो मोटोकॉर्प
दोपहिया वाहनों की कीमतें 15,743 रुपये तक कम होंगी।
होंडा
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के 350 सीसी तक के मॉडल 18,800 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे।
इस फैसले को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मांग बढ़ाने और ग्राहकों को एक बड़ा फायदा देने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है।


if you have any doubt,pl let me know