Azam Khan: सीतापुर जेल से आजम खां रिहा

0
-बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक लेने के लिए पहुंचे 

-जेल के आसपास खड़े वाहनों का पुलिस ने किया चालान, धारा 144 का हवाला देकर 

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, सीतापुर 


समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म खां को जमानत मिलने के बाद अंततः मंगलवार दोपहर सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि तीन-तीन हजार रुपये के दो जुर्माना जमा न होने की वजह से उन्हें सोमवार को रिहाई नहीं हो सकी थी। आज जुर्माना जमा होने की ई-मेल न्यायालय से आते ही उन्हें रिहा कर दिया गया। उन्हें लेने के लिए बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक आए थे। हालांकि पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर वाहनों का चालान भी किया है।

वहीं, इससे पहले पुलिस प्रशासन ने सीतापुर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी थी। भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए PAC तैनात की थी। साथ ही ड्रोन कैमरों से जेल परिसर की निगरानी भी की जा रही थी।


वहीं, रामपुर कोर्ट में जुर्माना जमा करने के बाद जेल को ईमेल भेजी गई थी। उसके कुछ देर में  आजम खा को रिहा किया गया। उनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, आजम खान को लेने रामपुर से सीतापुर जेल पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं की 15 गाड़ियों का चालान पुलिस ने काट दिया। जब पुलिस अधिकारी से पूछा गया तो उनका तर्क था कि ये सभी गाड़ियां नो पार्किंग एरिया में खड़ी थीं। पुलिस धारा-144 का हवाला देकर जेल के आसपास खड़े लोगों को हटाती रही, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था। इसलिए चालान काटे गए हैं।





आजम खां के काफिले में 100 से अधिक गाड़ियां शामिल थीं
आजम 23 महीने बाद सीतापुर की जेल से आज रिहा हुए। 



UP के सीतापुर जेल आजम खां को लेने के लिए उनके दोनों बेटे लेने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं की 73 गाड़ियों का चालान कटा है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top