कन्नौज हादसे की दर्दनाक तस्वीरें: अचानक टूटी शटरिंग, भरभराकर गिरा लिंटर; मलबे में दब गए 40 से ज्यादा मजदूर

0
प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, कन्नौज 


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। हादसे में 40 से अधिक मजदूर दब गए। आठ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से हर कोई सहम गया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। हादसे में 40 से अधिक मजदूर दब गए। आठ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से हर कोई सहम गया।

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य के दौरान लिंटर डालते समय शटरिंग टूट गई, जिसमें 40 से अधिक मजदूर दब गए। मलबे से 23 लोगों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें आठ की हालत गंभीर है। तीन की हालत नाजुक होने पर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया है। अभी मलबे में और भी मजदूर दबे होने की आशंका है, जिसके चलते राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। मौके पर समाज कल्याण मंत्री समेत आला अधिकारी डटे हुए हैं।

फर्रुखाबाद, औरैया के सीएफओ दमकल के साथ पहुंचे


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर बने रहे भवन का लिंटर गिरने से दबे मजूदरों को निकालने के लिए फर्रुखाबाद व औरैया के सीएफओ को दमकल की गाड़ियों के साथ बुलाया गया। मौके पर पहुंचे कर्मचारी व अधिकारी बचाव कार्य में जुट गए। रेलवे स्टेशन पर शटरिंग कमजोर होने से लिंटर गिया और कई मजदूर उसके नीेचे दब गए। मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए स्थनीय स्तर पर टीमें काम रही थी। राहत कार्य के तेजी से करने के लिए फर्रुखाबाद के सीएफओ विजय प्रकाश त्रिपाठी व औरेया के सीएफओ को दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर बुलाया गया।

शाम साढ़े पांच बजे दोनों जनपदों के सीएफओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दमकल की गाड़ियों व स्टॉफ के साथ वह मौके पर पहुंच गए है। स्थानीय अधिकारियों के आदेशानुसार काम कराया जा रहा है।

घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन


रेलवे स्टेशन पर घटना की जांच उच्चस्तरीय कमेटी करेगी। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गंभीर घायलों को ढाई लाख व मामूली घायलों को पचास हजार रुपये कर धनराशि देने की घोषणा की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए है। जांच करने वाली कमेटी में मुख्य इंजीनियर, प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर, मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल को शामिल किया गया है। कन्नौज। रेलवे स्टेशन पर घटना की जांच उच्चस्तरीय कमेटी करेगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गंभीर घायलों को ढाई लाख व मामूली घायलों को पचास हजार रुपये कर धनराशि देने की घोषणा की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए है। जांच करने वाली कमेटी में मुख्य इंजीनियर, प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर, मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल को शामिल किया गया है।


हादसे की मुख्य तीन वजह


लचर प्रबंधन: हादसे के बाद पता चला कि कार्यदायी संस्था अपने अनुसार काम कर रही थी। कंपनी का साइट इंजीनियर और रेलवे का डिजायन इंजीनियर लिंटर डालने के दौरान मौजूद नहीं थे। मजदूरों के पास सुरक्षा उपकरण और हेलमेट भी नहीं थे।


लापरवाही: कार्यदायी संस्था ने लिंटर डालने से पहले कमजोर शटरिंग लगाई थी। शटरिंग में केवल लोहे के पाइप और लकड़ी का प्रयोग किया गया और लोहे के मजबूत गर्डर नहीं लगवाए, जिससे पाइप कंक्रीट का वजन सह नहीं पाई और लिंटर गिर गया।


घटिया निर्माण: घायल मजदूरों ने बताया कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी। लिंटर की मोटाई अधिक थी और शटरिंग भी ठीक से नहीं लगाई गई थी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण सामग्री का सैंपल लिया गया है, जिसकी जांच कराई जाएगी।


घायलों की सूची


1- रामबहादुर (45) पुत्र दौलतराम निवासी ठेकेदारगली कन्नौज
2- विकास (25) पुत्र रामविलास निवासी रेलवे स्टेशन कॉलाेनी कन्नौज
3- शिवकिशोर (25) पुत्र सोनेलाल निवासी शिवरमन, शिवराजपुर कानपुर
4- आदेश (30) पुत्र इंद्रपाल निवासी इश्वापुर कन्नौज
5- श्वामीनाथ (50) पुत्र रामशंकर निवासी बलिया
6- रामरूप (23) पुत्र रामबिहारी निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
7- कमलेश (20) पुत्र शिवनाथ निवासी सुक्खापुर्वा तिर्वा कन्नौज
8- आर्यन (18) पुत्र नन्हे निवासी ठेकेदारगली कन्नौज
9- कमलेश (45) पुत्र रामप्रसाद निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
10- धीरू (22) पुत्र जगतनाथ निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
11- रोहित (30) पुत्र आत्माराम निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
12- मनोज (30) पुत्र रामप्रसाद निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
13- अनिल (30) पुत्र राजाराम निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
14- श्यामू (28) पुत्र गोवर्धनलाल निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
15- संदीप (20) पुत्र गोवर्धनलाल निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
16- मनोज (22) पुत्र राधाकृष्ण निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
17- महेश कुमार (45) पुत्र कन्हैयालाल निवासी फतेहपुर्वा माधोगंज हरदोई
18- पन्नालाल (32) पुत्र बाबूराम निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
19- रामजीवन (30) पुत्र गोवर्धन निवासी चौराचांदपुर कन्नौज


रेफर किए गए लोग


1- राजा (32) पुत्र गोविंद निवासी इश्वापुर कन्नौज
2- राजू (28) पुत्र मोतीलाल निवासी डहलेपुर रेवती
3- रामलखन (35) पुत्र रामबिहारी निवासी चौराचांदपुर कन्नौज
4- राजकुमार गोयल (62) पुत्र केदारनाथ निवासी आनंदनगर ग्वालियर
5- आकाश (18) पुत्र छंगीलाल निवासी मलिकापुर
6- कुलदीप (25) पुत्र उमेश निवासी इश्वापुर कन्नौज
7- अभिनय (30) पुत्र रामविलास निवासी इश्वापुर कन्नौज

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top