UP Roadways Bus : उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की जनरथ बसें बेकार , अचानक फेल हो रहे ब्रेक

0
कानपुर के किदवई नगर डिपो की खटारा बस।



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की हाईटेक जनरथ बसें रखरखाव और देखभाल के अभाव में जर्जर होकर बेकार हो रही हैं। बसों का हाल यह है कि कब कहां खड़ी हो जाएं। जानकारी केंद्र एक के अनुसार साहिबाबाद डिपो की 2/2 जन्नत बस चार दिन से एक स्थान पर खड़ी है। ड्राइवर और कंडक्टर के अनुसार चारबाग डीपो लखनऊ से टेक्निकल मिस्त्री और इलेक्ट्रीशियन को बुलाने के लिए सूचना दी गई है। किंतु अभी तक रोडवेज के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया है । ऐसे में बस खराब होकर खड़ी है।

जर्जर बस।



उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कानपुर के किदवई नगर डिपो की यूपी 78 एफ एन 7591 नंबर की बस सोमवार शाम पांच बजे चारबाग से कानपुर के लिए सवारी भर कर रवाना हुई थी। सवारी भरी हुई थी, लेकिन बस का अचानक आलमबाग से पूरन नगर के बीच ब्रेक फेल हो गया। उस समय सड़क पर काफी भीड़ बाहर रहती है, ऐसे में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से बस का पूरान नगर सराफा चौकी के सामने दो डिवाइडर पर बढ़ाकर रोक दिया। बसों का रखरखाव चिन्ता का विषय है, बावजूद इसके जनता की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top