दो हजार के नोट बदलाने के लिए सभी सहयोग की भावना से कार्य करें : वाईके अरोड़ा

₹2000 के नोट 66 करोड़ रुपये मूल्य के खाते में जमा किए गए तथा 15 करोड़ नोट बदले गए

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ

नोट बदलवाने में ग्राहकों और बैंक कर्मियों के बीच कहीं-कहीं पर गर्म माहौल बना, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई। हम अपने सम्मानित ग्राहकों एवं बैंककर्मियों से अनुरोध करते हैं कि सभी एक दूसरे की दिक्कतों को समझें तथा और अधिक सहयोग से कार्य करें यह बातें शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के प्रदेश संयोजक वाईके अरोड़ा ने कही हैं।

यूएफबीयू के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया एक अनुमान के अनुसार शुक्रवार शाम तक ₹2000 के 66 करोड़ रुपये मूल्य के नोट खाते में जमा किए गए तथा 15 करोड़ नोट बदले गए।

Post a Comment

0 Comments