पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने आजम खान सैफई पहुंचे

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, रामपुर


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां भी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंचे हैं। 


आजम खां खुद भी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।  पिछले महीने दिल की नस ब्लॉक होने पर सरगंगाराम अस्पताल में स्टंट डाला गया था। तब उनका हालचाल जानने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव दिल्ली गए थे। 


आजम खां अस्पताल से रामपुर पहुंचे और सोमवार शाम सैफई के लिए रवाना हो गए। साथ में दो डाक्टर और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम भी हैं। रात में ही सैफई पहुंच गए। वहां अखिलेश यादव से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। 


आजम खां मुलायम सिंह से बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। प्रदेश में जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, तब आजम खां कई-कई विभागों के मंत्री बने हैं।

Post a Comment

0 Comments