पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सैफई महोत्सव पंडाल में आएगा

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, इटावा 


पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर, उनके आवास से प्रात: 10 बजे सैफई महोत्सव पंडाल में ले जाया जाएगा। इसके लिए रथ तैयार किया गया है। उस रथ पर ही उन्हें ले जाया जाएगा।


सैफई महोत्सव के मंच पर आमजन उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। उनका अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे ब्लाक परिसर के पास होगा। बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल भी बनाए गए हैं। जहां उनके अंतिम दर्शन हो सकेंगे। 


सुबह से ही लोगों का आना सैफई शुरू हो गया है। पार्किंग का इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा सैफई के बाहर किया गया है। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। देर रात मुलायम के निकट सहयोगी आजम खान भी अपने पुत्र अब्दुल्ला खान के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top