विक्रम संवत : 2079
शक संवत : 1944
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - वर्षा ऋतु
मास - आषाढ़
पक्ष - शुक्ल
तिथि - द्वितीया दोपहर 01:09 तक तत्पश्चात तृतीया
नक्षत्र - पुष्य 02 जुलाई रात्रि 03:56 तक तत्पश्चात अश्लेशा
योग - व्याघात सुबह 10:47 तक तत्पश्चात हर्षण
राहुकाल - सुबह 11:02 से दोपहर 12:43 तक
सूर्योदय - 06:01
सूर्यास्त - 19:23
दिशाशूल - दक्षिण दिशा में
पंचक
पंचक का आरंभ- 15 जुलाई 2022, शुक्रवार को 28.19 मिनट से
पंचक का समापन- 20 जुलाई 2022, बुधवार को 12.51 मिनट पर।
एकादशी
देवशयनी एकादशी जुलाई 10, 2022, रविवार
कामिका एकादशी जुलाई 24, 2022, रविवार
प्रदोष
जुलाई 2022 का पहला प्रदोष व्रत 11 जुलाई, सोमवार को किया जाएगा। सोमवार को त्रयोदशी तिथि होने से ये सोम प्रदोष कहलाएगा। इस दिन का पूजा मुहूर्त इस प्रकार रहेगा- शाम 07:22 से रात 09:24 तक।
जुलाई 2022 का दूसरा प्रदोष व्रत 25 जुलाई, सोमवार को किया जाएगा। इस दिन का पूजा मुहूर्त इस प्रकार रहेगा- शाम 07:17 से रात 09:21 तक।
व्रत पर्व विवरण - भगवान जगन्नाथ रथयात्रा
विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
घर में झगड़े
घर में झगड़े होते हो तो एक लोटा पानी लेकर रात को सोते समय पलंग के नीचे रखो और दूसरे दिन सुबह वो पानी घर में छिड़काव करें, पीपल को सींच दो, हो गये झगड़े खत्म ।
ज्वरनाशक मंत्र
इस मंत्र के जप से ज्वर दूर होता है
ॐ भंस्मास्त्राय विद्महे | एकदंष्ट्राय धीमहि | तन्नो ज्वर: प्रचोदयात् ||
वर्षा ऋतु विशेष
अभी सीजन में बारिश आयेगी तो भूख कम हो जायेगी ,वायु की तकलीफ होगी, पाचन की तकलीफ होगी वो तकलीफ आये उसके पहले तकलीफ मिटाने की ताकत अपने अंदर पैदा कर लें | हरद रसायन औषधि है 1-2 गोली सुबह अथवा शाम चूस लिया करें जो खाया है वो पाचन टोनिक में बदल जायेगा पुष्टि देने वाला |
0 Comments
if you have any doubt,pl let me know