चांद मुबारक : रमजान का चांद दिखा, रविवार का होगा पहला रोजा

0



प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, देवबंद


शनिवार शाम मुकद्दस माह रमजान का चांद नजर आ गया। रविवार को पहला रोजा होगा। सहारनपुर के इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने रमजान का चांद दिखाई देने की पुष्टि कर दी है। रुइयते हिलाल कमेटी ने देश के विभिन्न हिस्सों में संपर्क कर शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर चांद दिखाई देने की घोषणा की। दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने बताया कि रमजान का चांद नजर आ गया है। पहला रोजा रविवार को होगा। मोहतमिम ने सभी को मुकद्दस रमजान माह की मुबारकबाद दी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top