UP assembly election:मेरठ सिपाही की चुनाव ड्यूटी में मृत्यु

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, महराजगंज


विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान महाराजगंज कराने पहुंचे, मेरठ के मुंडाली थाने पर तैनात सिपाही लोकेंद्र सिंह तोमर की सोमवार की रात मृत्यु हो गई।

पुलिस के प्रभारी बलराम गिरी की सूचना पर मंगलवार की सुबह, कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करनी शुरू कर दी। सिपाही के स्वजनों को भी सूचना भेज दी गई।

पुलिस पार्टी के प्रभारी बलराम गिरी द्वारा बताया गया कि सोमवार की शाम लोकेंद्र ने सभी के साथ भोजन किया और करीब 12 से 15 सिपाही एक ही कमरे में सो गए।

मंगलवार की सुबह सभी  नित्यक्रिया के लिए समय से जाने लगे तो लोकेन्द्र नहीं उठे।पुलिस सहकर्मी जब उन्हें जगाने पहुंचे तो पाया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है।

बुलंदशहर जिला थाना सेलमपर के गांव मुकीमपुर निवासी लोकेन्द्र सिंह तोमर 1991 बैच के सिपाही थे।

Post a Comment

0 Comments