मंत्री गिरीश चंद्र यादव के जिले में आगमन पर जोरदार स्वागत

प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, जौनपुर 


जौनपुर सदर के विधायक गिरीश चंद्र यादव को योगी सरकार में खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। मंत्री बनने के बाद गुरुवार को गृह जनपद में प्रथम आगमन पर भाजपाजनों ने जनपद की सीमा सूरापुर में जोरदार स्वागत किया। 


मंत्री गिरीश चंद्र यादव लखनऊ से चलकर सुबह दस बजे सुल्तानपुर स्थित विजेथुआ महावीरन धाम में पहुंचे। वहां पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के बीच बजरंगबली का दर्शन-पूजन कराया।


इसके बाद जनपद की सीमा सूरापुर बाजार पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा के लोगों ने बेचन सिंह, विजय सिंह विधार्थी के नेतृत्व में उन्हें रिसीव किया गया। आगे डीह अशरफाबाद बाजार में हृदयेश शुक्ल, ब्लाक मोड़ पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. उमेश चंद्र तिवारी व प्रमुख खुटहन बृजेश यादव, सरपतहां मोड़ पर सुधाकर सिंह, रुधौली बाजार में सुरेश पांडेय, रामनगर में खुशीराम मिश्र व अमित पांडेय तथा सरायमोहिउद्दीनपुर में राम स्वारथ बिंद आदि ने गाजे-बाजे के साथ फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया।

Post a Comment

0 Comments