लखनऊ उत्तर से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा की जगह पूजा शुक्ला को सपा ने बनाया प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की छह सीटों समेत 10 प्रत्याशी घोषित किए
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
समाजवादी पार्टी (सपा) ने बड़ा उलटफेर करते हुए लखनऊ की छह सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। सपा ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव हारने वाले गोमती यादव और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और अनुराग भदौरिया को दोबारा मौका दिया है। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा में हारने वाले पूर्व मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्रा का टिकट काट दिया है। इसी तरह लखनऊ पश्चिम से पूर्व विधायक रेहान नईम को भी इस बार सपा ने टिकट नहीं दिया है। मंगलवार को सपा ने लखनऊ की छह सीटों समेत 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
लखनऊ की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सभी दावेदारों के साथ सोमवार शाम बैठक की थी। उसके उपरांत मंगलवार को सूची जारी कर दी।
लखनऊ की छह सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी
लखनऊ पूर्व : अनुराग भदौरिया
लखनऊ उत्तर : पूजा शुक्ला
लखनऊ पश्चिम : अरमान
लखनऊ मध्य : रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ कैंट : राजू गांधी
बक्शी का तालाब : गोमती यादव।
चार दूसरे जिलों के प्रत्याशी
बांगरमऊ, उन्नाव : मुन्ना अल्वी
बछरावां (सुरक्षित), रायबरेली : श्याम सुन्दर भारती
इसौली, सुल्तानपुर : ताहिर खान
बबेरू, बांदा : विशम्भर यादव।
लखनऊ की आठ सीटों पर प्रत्याशी घोषित
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये थे। सपा लखनऊ की नौ में से आठ सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से सपा ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
पहले घोषित प्रत्याशी
मलिहाबाद (सुरक्षित) सुशीला सरोज (पूर्व सांसद)
मोहनलाल गंज (सुरक्षित) अम्बरीश कुमार (वर्तमान विधायक)।
if you have any doubt,pl let me know